Vi का 99 रुपए वाला प्लान सभी सर्किल में लागू, डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा

Published : Nov 12, 2020, 05:01 PM IST
Vi का 99 रुपए वाला प्लान सभी सर्किल में लागू, डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा

सार

वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने अपना 99 रुपए वाला प्रीपेड प्लान सभी सर्किल्स के लिए जारी कर दिया है। इसमें रोज 1GB डेटा के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। 

टेक डेस्क। वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने अपना 99 रुपए वाला प्रीपेड प्लान सभी सर्किल्स के लिए जारी कर दिया है। इसमें रोज 1GB डेटा के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। यह Vi के 19 रुपए वाले प्रीपेड प्लान के बाद दूसरा सबसे सस्ता अनलिमिटेड प्लान है।

फीचर्स 
Vi के 99 रुपए वाले इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसमें 1GB डेटा के साथ 100 एसएमएस करने की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 18 दिन की है। कंपनी ने पहले इस प्लान को वेस्ट बंगाल, यूपी वेस्ट और यूपी ईस्ट जैसे सर्किल्स तक ही सीमित रखा था। अब इसे सभी सर्किल्स में जारी कर दिया गया है। इस प्लान में Vi मूवीज एंड टीवी जैसे ऐप का एक्सेस नहीं मिलता है।

Jio का 129 रुपए वाला प्लान
जियो का सबसे सस्ता प्लान 129 रुपए का है। 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में 2 GB डेटा मिलता है। इसमें जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग और दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट मिलते हैं। इसके अलावा 300 एसएमएस और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। 

Airtel का 129 रुपए वाला प्लान
एयरटेल भी 19 रुपए के बाद सीधा 129 रुपए वाला प्लान ऑफर करती है। इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की है। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 1GB डेटा और 300 एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा विंक म्यूजिक, एयरटेल Xtream और फ्री हेलोट्यून्स की सुविधा भी मिलती है।

PREV

Recommended Stories

Jio ने लॉन्च कर दिया सबसे सस्ता हैप्पी न्यू ईयर प्लान! जानें पैसा और फायदा...
New iPhone में ब्लिंक होते हरे और ऑरेंज डॉट्स का राज क्या है?