नए प्लान में Vi दे रहा है 100GB डेटा, अब नहीं होगी डेली डेटा लिमिट की पाबंदी

वोडाफोन-आइडिया के नए वर्जन  Vi (वी) ने भारत में एक नए बेस्ट इन कैटेगरी प्री-पेड डेटा पैक को पेश कर दिया है।  इस प्रीपेड पैक के माध्यम से अब यूजर्स को 100GB तक का  4G डेटा मात्र 351 रुपये में मिल सकेगा। इसके साथ ही इस पैक की वैलिडिटी 56 दिनों की होगी।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 3, 2020 12:58 PM IST

टेक डेस्क. वोडाफोन-आइडिया के नए वर्जन  Vi(वी) ने भारत में एक नए बेस्ट इन कैटेगरी प्री-पेड डेटा पैक को पेश कर दिया है।  इस प्रीपेड पैक के माध्यम से अब यूजर्स को 100GB तक का  4G डेटा मात्र 351 रुपये में मिल सकेगा। इसके साथ ही इस पैक की वैलिडिटी 56 दिनों की होगी।

Vi के इस प्लान की खास बात ये है कि इस प्लान में बाकी प्लान्स की तरह डेली लिमिट नहीं होगी। Vi के मुताबिक, कंपनी ने इस आकर्षक प्लान को स्टूडेंट्स, वर्क फ्रॉम होम प्रोफेशनल्स और गेमर्स को ध्यान में रखकर मार्केट में उतारा गया है। Vi के नए 351 रुपये वाले प्लान के तहत अब ग्राहकों को 100GB 4G/3G डेटा मिलेगा।

Latest Videos

109 और 169 के सस्ते और आकर्षक प्लान

मालूम हो कि वोडाफोन-आइडिया ने हाल ही में ग्राहकों की मांग को देखते हुए दो सस्ते प्रीपेड पैक भी लांच किए थे। कंपनी ने 109 रुपये और 169 रुपये वाले दो नए प्रीपेड प्लान्स भी लॉन्च किए थे। इन दोनों ही प्लान्स में ग्राहकों को 20 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग फैसिलिटी मिलती है।

Vi के 109 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड लोकल के साथ नेशनल कॉलिंग, 1GB डेटा, 300SMS 20 दिन की वैलिडिटी के साथ दिए जाते हैं। वहीं, 169 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, रोजाना 1GB डेटा और रोज 100SMS दिए जाते हैं । हालांकि इस पैक की वैलिडिटी भी 20 दिन की ही है।

FUP लिमिट भी नहीं 

इस प्लान में दूसरी कंपनियों के प्लान की तरह कोई भी FUP लिमिट नहीं रहेगी। ये प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आएगा। हालांकि Vi के इस नए प्लान में ग्राहकों को डेटा के साथ कॉलिंग या SMS के फायदे नहीं मिल सकेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma