50 मिलियन फॉलोअर्स के साथ देश के नंबर वन सेलिब्रिटी बने विराट, जानें कहां ठहरती हैं पत्नी अनुष्का

विराट के बाद एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का नाम आता है, जिनके 49.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी 20 मिलियन फॉलोअर्स के साथ खेल जगत का दूसरा बड़ा नाम हैं।

नई दिल्ली. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 50 मिलियन फॉलोअर्स पाने वाले पहले भारतीय सेलिब्रिटी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में बॉलीवुड स्टार्स और कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों को मात दी है। विराट के बाद एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का नाम आता है, जिनके 49.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी 20 मिलियन फॉलोअर्स के साथ खेल जगत का दूसरा बड़ा नाम हैं। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी इस मामले में ज्यादा पीछे नहीं हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 44 मिलियन फॉलोअर्स हैं। 

विराट और अनुष्का के बीच 17 लाख फॉलोअर्स का अंतर
कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के बीच 17.4 लाख फॉलोअर्स का अंतर है। विराट ने जहां 50 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं अनुष्का के इस मामले में सिर्फ 32.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। गौरतलब है कि जब इन दोनों की मुलाकात हुई थी, तब अनुष्का ज्यादा बड़ा नाम थी और शाहरुख खान जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ फिल्में कर चुकी थी। इसके बाद विराट ने ऊंचाईयों को छूना शुरू किया और अब देश के सबसे बड़े सेलिब्रिटी बन चुके हैं। 

Latest Videos

ब्रांड वैल्यू के मामले में भी नंबर वन
डफ एंड फेल्प्स की लिस्ट के मुताबिक कोहली की ब्रांड वैल्यू भी भारत में नंबर एक है। 2019 में उनकी ब्रांड वैल्यू 237.5 मिलियन डॉलर आंकी गई थी। उनकी तुलना में अभिनेता अक्षय कुमार की ब्रांड वैल्यू 104.5 मिलियन डॉलर थी। पिछले साल उन्होंने 25 मिलियन डॉलर की कमाई भी की थी। विराट एकमात्र क्रिकेटर हैं जिनकी तुलना दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से की जाती है। साल 2008 में अंडर 19 वर्ल्डकप में जीत के साथ उनके सफर की शुरुआत हुई थी और अब कोहली क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा नाम बन चुके हैं। 

कोहली से कई गुना आगे हैं रोनाल्डो
पुर्तगाल के फुटबालर क्रिस्चियानो रोनाल्डो इस मामले में विराट से 4 गुना आगे हैं। कोहली के 50 मिलियन फॉलोअर्स की तुलना में उनके 200 मिलियन फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह किसी भी दूसरे एथलीट से बेहतर आंकड़े हैं।  

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December