दिल जितने आया Vivo का 16GB तक रैम वाला सस्ता स्मार्टफोन, कीमत 20 हजार रुपए से भी कम, देखें फीचर्स

Published : Aug 29, 2022, 04:32 PM IST
दिल जितने आया Vivo का 16GB तक रैम वाला सस्ता स्मार्टफोन, कीमत 20 हजार रुपए से भी कम, देखें फीचर्स

सार

Vivo Y35 Launched: Vivo ने इंडिया में अपना 16GB रैम वाला सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वीवो वाई35 वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर पर दो कलर ऑप्शन- एगेट ब्लैक और डॉन गोल्ड में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। 

टेक डेस्क. वीवो ने आज भारत में वीवो वाई35 स्मार्टफोन की घोषणा की है। कंपनी के लेटेस्ट Y सीरीज के स्मार्टफोन को कुछ हफ्ते पहले इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था। नए वीवो वाई35 की कीमत 20,000 रुपये से कम है और फोन स्नैपड्रैगन 6 सीरीज प्रोसेसर, फुल एचडी+ डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन ऑफलाइन स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। वीवो वाई35 मोटोरोला, रियलमी, श्याओमी जैसे ब्रांडों के स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देगा। आइए एक नजर डालते हैं नए लॉन्च हुए वीवो वाई सीरीज के फोन पर।

Vivo Y35 Price in India

वीवो वाई35 केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 8GB+128GB विकल्प की कीमत 18,499 रुपये है और फोन एगेट ब्लैक और डॉन गोल्ड में उपलब्ध होगा। यह डिवाइस वीवो इंडिया ई-स्टोर और पूरे भारत के सभी ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर के तहत, खरीदार ICICI, SBI, Kotak और OneCard के साथ 1,000 रुपये की तत्काल छूट प्राप्त कर सकते हैं। यह ऑफर 30 सितंबर तक वैध रहेगा।

Vivo Y35 Specifications and Features

स्मार्टफोन में 6.58 इंच का आईपीएस एलसीडी है जो फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ है। यह 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। फोन 8GB रैम और स्नैपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर से लैस है। यह पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का बोकेह लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई  है। यह बॉक्स से बाहर 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह फनटच ओएस 12 पर आधारित एंड्रॉइड 12 आउट ऑफ द बॉक्स चलाता है। दूसरे फीचर की बात करें तो स्मार्टफोन में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर, रियर कैमरा के लिए EIS, 8GB वर्चुअल रैम, डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंसिर्फ 99 रुपए में पाएं Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन, हाथ से जाने न दें डील

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स