Vivo ने लाया गजब डिजाइन वाला धांसू 5G स्मार्टफोन, 50MP कैमरा का साथ मिलेगा 6GB रैम

Vivo Y30 5G: थाईलैंड में Vivo Y30 5G की घोषणा की गई है। यह ब्रांड का एक किफायती 5G फोन है जो डाइमेंशन 700 चिपसेट, 5,000mAh की बैटरी और 50-मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरों से लैस है। 

Anand Pandey | Published : Jul 24, 2022 3:50 PM IST

Vivo Y30 5G Launch Price and Specifications:. वीवो ने वाई-सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने थाईलैंड में अपने नए बजट 5G स्मार्टफोन के रूप में Vivo Y30 5G लॉन्च किया है। Y30 5G के जल्द ही भारत आने की संभावना है। वीवो ने अभी तक अपने नए 5G स्मार्टफोन के ऑफिशियल भारत लॉन्च की पुष्टि नहीं की है। Y30 5G में डाइमेंशन 5G प्रोसेसर है। यह दो कलर ऑप्शन में आता है। पिछले हिस्से पर कैमरा मॉड्यूल डिज़ाइन वीवो T1 5G के समान है, जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था। आइए एक नजर डालते हैं वीवो वाई30 5जी की कीमत, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और अन्य डिटेल्स पर।

Vivo Y30 5G Price

Vivo Y30 5G थाईलैंड में सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है और इसकी कीमत THB 8,699 है। यह मोटे तौर पर 18,950 रुपये के बराबर है। फोन स्टारलाईट ब्लैक और रेनबो रंगों में आता है।

Vivo Y30 5G Specifications

Y30 5G एक मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC प्रोसेसर से लैस है। चिपसेट को 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया  गया है। फोन 2GB एक्सटेंडेड रैम को सपोर्ट करता है। यह स्टोरेज विस्तार के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ भी आता है। पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है। फोन में 2MP मैक्रो कैमरा के साथ f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा है। Y30 5G में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी है। फोन बॉक्स से बाहर केवल 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Vivo Y30 5G Features

स्मार्टफोन में 6.51 इंच का आईपीएस एलसीडी है जिसका रिज़ॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। फ्रंट कैमरे के लिए टॉप पर वॉटरड्रॉप नॉच है। फोन 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89 फीसदी है। Y30 5G में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और AI फेस अनलॉक सपोर्ट है। यह एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, डुअल-सिम, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, आदि के साथ आता है। फोन का वजन लगभग 193 ग्राम है और यह 8.25 मिमी मोटा है। यह एंड्रॉइड 12-आधारित फनटच ओएस 12 बॉक्स के साथ आता है।

यह भी पढ़ेंः- 

Amazon Prime Day Sale 2022: Jabra, Sennheiser जैसे ऑडियो प्रोडक्ट पर बेहतरीन डील, जाने क्या है ऑफर

WhatsApp Scam: व्हाट्सप्प पर आया ये मैसेज कर देगा कंगाल! MTNL यूजर्स को बेवकूफ बना लूट रहे लाखों

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

दिल्ली की जनता के खिलाफ षडयंत्र रच रही है बीजेपी, आम आदमी पार्टी ने बताया क्या हैं इसके 3 कदम
EVM पर देश में फिर मचा घमासान, Elon Musk के बाद Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav ने भी उठा दिए सवाल
UGC NET Exam 2024 से पहले जरूर जान लें ये नियम, नहीं होगी कोई भी परेशानी
Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal
Lok Sabha Speaker News: उपसभापति पद नहीं मिला तो कैंडिडेट उतार सकती है इंडिया| India Alliance