आ गया 13MP कैमरे वाला Vivo का धांसू डिजाइन वाला फोन; खुद बढ़ जाएगी इसकी रैम, देखें डिटेल्स

Vivo Y16 4G smartphone Launched: Vivo कंपनी ने अपने नए 4G स्मार्टफोन Vivo Y16 लॉन्च किया है। Y16 का डिज़ाइन काफी हद तक Vivo Y35 से मिलता-जुलता है, जिसकी घोषणा हाल ही में की गई थी। स्मार्टफोन एक्सटेंडेड रैम 2.0 को भी सपोर्ट करता है और 1GB अतिरिक्त वर्चुअल रैम प्रदान करता है।

Anand Pandey | Published : Aug 28, 2022 11:24 AM IST

टेक डेस्क. वीवो ने हांगकांग में वाई-सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने नए 4G स्मार्टफोन Vivo Y16 लॉन्च किया है। Y16 का डिज़ाइन काफी हद तक Vivo Y35 से मिलता-जुलता है, जिसकी घोषणा हाल ही में की गई थी। इसमें घुमावदार कोनों के साथ एक फ्लैट फ्रेम डिज़ाइन और पीछे एक स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल है। फोन में दो बड़े कटआउट हैं, जिसमें डुअल-कैमरा सेटअप है। फोन भी दो कलर ऑप्शन में आता है। वीवो आने वाले दिनों में Y16 को भारत और अन्य बाजारों में लॉन्च कर सकता है। आइए एक नजर डालते हैं वीवो वाई16 के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और अन्य डिटेल्स पर।

Vivo Y16 4G की स्पेसिफिकेशन्स 

Y16 सिंगल 4GB रैम विकल्प के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज में आता है। कंपनी ने इसे लिखे जाने तक फोन की कीमत के ब्योरे को गुप्त रखा है। Y16 दो कलर ऑप्शन में आता है - स्टेलर ब्लैक और ड्रिज़लिंग गोल्ड। इसका डाइमेंशन 163.95×75.55×8.19mm है। फोन में पॉलीकार्बोनेट फ्रेम और बैक दिया गया है। इसका वजन करीब 183 ग्राम है। वीवो ने फोन को MediaTek Helio P35 SoC के साथ लॉन्च किया है। काफी पुराने, एंट्री-लेवल चिपसेट को 4GB रैम और 128GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। 

Vivo Y16 4G की स्पेसिफिकेशन्स 

स्मार्टफोन एक्सटेंडेड रैम 2.0 को भी सपोर्ट करता है और 1GB अतिरिक्त वर्चुअल रैम प्रदान करता है। Y16 को आप माइक्रोएसडी कार्ड एक स्लॉट के साथ आता है। फोन के अंदर 5000 एमएएच की बैटरी है। यह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। Y16 4G बॉक्स से बाहर Android 12-आधारित Funtouch OS 12 पर रन करता है। इसमें 5MP के फ्रंट कैमरे के लिए ऊपर की तरफ वाटर-ड्रॉप नॉच के साथ 6.51-इंच HD+ डिस्प्ले है। डिस्प्ले के चारों ओर चिन बेजल काफी मोटा है। पीछे की तरफ, 13MP के प्राइमरी कैमरे के साथ डुअल-कैमरा सेटअप है। फोन में 2MP का सेकेंडरी सेंसर भी है। यह डुअल-बैंड वाईफाई और ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करता है।

Share this article
click me!