Vivo ने लॉन्च किया बेहद सस्ता Neckband Bluetooth Earphone, 10 मिनट की चार्जिंग में 5 घंटे का म्यूजिक प्ले

Published : Dec 17, 2021, 04:58 PM IST
Vivo ने लॉन्च किया बेहद सस्ता Neckband Bluetooth Earphone, 10 मिनट की चार्जिंग में 5 घंटे का म्यूजिक प्ले

सार

ब्लूटूथ नेकबैंड को 11.2mm में dynamic driver दिया गया है । ये एसेसरीज 80ms तक लो-लेटेंसी रेट के साथ लॉन्च की गई है। इस Wireless Earphones को Daikoku एल्युमिनियम-कोटेड ब्रॉन्ज कॉयल से लैस किया गया है।  कंपनी का दावा है कि ये हाई फ्रीक्वेंसी देने वाला नेकबैंड  है।

टेक डेस्क, Bluetooth Neckband under 2000 : भारत में Vivo Wireless Sport Lite Neckband Earphones को लॉन्च कर दिया गया है। इसे 11.2mm ड्राइवर्स के साथ बाजार में इंट्रोड्यूस किया गया है। Vivo Neckband को कंपनी ने call noise cancellation feature से लैस किया है। इस बैंड के जरिए आपको म्यूजिक प्लेकरने या फिर किसी से फोन पर बात करने में बहुत ही स्मूथ फील होगा। कंपनी ने वीवो वायरलेस स्पोर्ट लाइट नेकबैंड इयरफ़ोन की कीमत 2 हजार रुपए तय की है। इसे ऑनलाइन बुक करके भी मंगाया जा सकता है। 

Vivo Wireless में मिलती है हाई फ्रीक्वेंसी
ब्लूटूथ नेकबैंड को 11.2mm में dynamic driver दिया गया है । ये एसेसरीज 80ms तक लो-लेटेंसी रेट के साथ लॉन्च की गई है। इस Wireless Earphones को Daikoku एल्युमिनियम-कोटेड ब्रॉन्ज कॉयल से लैस किया गया है।  कंपनी का दावा है कि ये हाई फ्रीक्वेंसी देने वाला नेकबैंड  है।

कॉल नॉइस कैंसिलेशन फीचर
लेटेस्ट तकनीक वाले इस नैक बैंड में कंपनी ने कॉल नॉइस कैंसिलेशन फीचर (call noise cancellation feature) ऐड किया है । कंपनी ने  इसे ब्लूटूथ वर्जन 5.0 के साथ लॉन्च किया है। इस डिवाइस में AAC ब्लूटूथ कोडेक सपोर्ट भी ऑफर किया गया है। ईयरफोन्स गूगल असिस्टेंट के जरिए voice assistance पर नियंत्रण करता है। इसे 129mAh की बैटरी से लैस किया गया है, जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Bluetooth Neckband  को चार्ज होने में तकरीबन 60 मिनट लगते हैं।  

लंबी चलती है इसकी बैटरी 
इसकी लांग टाइम बैटरी 50 फीसदी वॉल्यूम पर AAC कोडेक के साथ आप इस पर 18 घंटे तक बेरोकटटोक म्यूजिक सुन सकते हैं। वहीं कंपनी का दावा है कि मात्र 10 मिनट की चार्जिंग के साथ ये ईयरफोन्स 5 घंटे तक काम करता है, वो भीतब जब आप फोन पर बात कर रहे हों, या फिर म्युजिक प्ले कर रहे हों। 

PREV

Recommended Stories

किचन को मॉडर्न बनाएगा ये छोटा गैजेट, कीमत 137रू से शुरू !
Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!