50MP कैमरे के साथ आ रहा Vivo का जबर्दस्त फोन, मिलेगी सुपरफास्ट चार्जिंग, जानिए कीमत

Vivo T1X : यदि वीवो टी1एक्स 4जी मलेशिया में लॉन्च किए गए वेरिएंट है, तो इसमें स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर होगा। डिवाइस के 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 4GB/6GB रैम के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। यह 5000 एमएएच की बैटरी से लैस होगा। फोन 18W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

टेक डेस्क. वीवो टी1एक्स स्मार्टफोन भारत में 20 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। फोन को कुछ दिनों पहले फ्लिपकार्ट पर टीज किया गया था और अब ब्रांड ने भारत में फोन के लॉन्च की तारीख की पुष्टि कर दी है, जो उसी दिन लॉन्च हो रहा है जिस दिन Redmi K50i लॉन्च हो रहा है। कंपनी ने टी सीरीज के तहत अब तक भारत में तीन स्मार्टफोन की घोषणा की है जिसमें - वीवो टी1 5जी, वीवो टी1 प्रो 5जी और वीवो टी1।शामिल है। वीवो टी1एक्स सीरीज का चौथा स्मार्टफोन होगा। वीवो का कहना है कि यह फोन "टर्बो परफॉर्मेंस" ऑफर करेगा, जो भारत में सीरीज टी फोन के लिए इसकी टैगलाइन रही है। वीवो टी1एक्स को पहले ही फिलीपींस में लॉन्च किया जा चुका है। 

Vivo T1X की स्पेसिफिकेशन्स 

Latest Videos

स्मार्टफोन में 2408×1080 रेजोल्यूशन वाली 6.58 इंच की फुल एचडी+ एलसीडी स्क्रीन है। इसमें 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट है। डिवाइस 4GB रैम और 128GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस है। जहां तक कैमरों की बात है, फोन में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा, f/2.4 के साथ सेकेंडरी 2MP का सेंसर और f/2.4 अपर्चर वाला तीसरा 2MP का कैमरा है। ये डेप्थ और मैक्रो सेंसर हैं। हालांकि, इंडिया वेरिएंट डुअल कैमरा सिस्टम के साथ आएगा। वीवो टी1एक्स के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसके अलावा, वीवो टी1एक्स में 5,000mAh की बैटरी यूनिट है जो 18W फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है। यह केवल 4G डिवाइस है और डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। 

Vivo T1X के फीचर्स 

दूसरे फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, मल्टी-टर्बो 5.0, टाइप-सी, 4 जीबी तक वर्चुअल रैम और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं। जहां तक सॉफ्टवेयर की बात है, यह डिवाइस फनटच ओएस 12 पर आधारित एंड्रॉइड 12 पर चलता है। फोन फिलीपींस में ग्रेविटी ब्लैक और स्पेस ब्लू में उपलब्ध है। फोन की मोटाई 8mm है और वजन 182 ग्राम है। फिलीपींस में, 4GB+64GB वैरिएंट के लिए डिवाइस की कीमत PHP 8,999 रुपए है, जो लगभग 12,8000 रुपए है। भारत में, हम उम्मीद कर सकते हैं कि फोन की कीमत 15,000 रुपए से कम होगी।

यह भी पढ़ेंः- 

आ गई सबसे एडवांस्ड AMOLED डिस्प्ले वाली Amazfit GTS 4 Mini वॉच, फुल चार्ज में 15 दिन चलेगी

लुक्स एंड फीचर्स में सबको फेल करने आ गई Noise की स्मार्टवॉच, कीमत 2000 से भी कम ,1 साल की वारंटी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी