Vivo ला रहा Vivo X Fold Smartphone, डिजाइन देख फैंस के उड़े होश

वीवो एक्स फोल्ड (Vivo X Fold) के जल्द ही चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोल्डेबल इस महीने के अंत में चीन में डेब्यू कर सकता है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 2, 2022 1:06 PM IST

टेक डेस्क. Vivo के एक फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम करने की अफवाह है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस साल के अंत में चीन में अपना नया फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। डिवाइस को पहले वीवो नेक्स 5 के रूप में लॉन्च करने की अफवाह थी। हालांकि, एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold कहा जाएगा। Vivo के आगामी फोल्डेबल फोन का विवरण ऑनलाइन सामने आया है। लीक से X फोल्ड के कुछ प्रमुख स्पेक्स का पता चलता है, जिसमें कैमरा और डिस्प्ले डिटेल्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-WhatsApp के ये 5 अपकमिंग फीचर्स बदल देंगे चैटिंग करने का तरीका, यूजर को है बेसब्री से इंतजार

Vivo X Fold स्पेसिफिकेशंस

वीवो एक्स फोल्ड के जल्द ही चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोल्डेबल इस महीने के अंत में चीन में डेब्यू कर सकता है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (GizmoChina के माध्यम से) ने फोल्डेबल फोन के स्पेक्स और फीचर्स का खुलासा किया है। टिपस्टर का दावा है कि फोल्डेबल फोन के बाहरी डिस्प्ले में कर्व्ड स्क्रीन होगी। ऊपर की तरफ होल-पंच कटआउट होगा। कवर स्क्रीन 6.5 इंच लंबी होगी और फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ आएगी। यह गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 से लंबा है, जिसमें 6.2 इंच का कवर डिस्प्ले है। एक्स फोल्ड के बाहरी डिस्प्ले में फुल एचडी + रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी होगा।

ये भी पढ़ें-आखिर कौन सा फीचर OnePlus Nord CE 2 5G को बनाता है एक किलर और आल राउंडर स्मार्टफोन, देखें डिटेल

Vivo X Fold की फीचर्स

रिपोर्ट की माने तो डिवाइस में इनवर्ड फोल्डिंग डिस्प्ले है। इसमें QHD+ रेजोल्यूशन वाली 8 इंच की स्क्रीन होगी। फोल्डेबल स्क्रीन भी 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आएगी। इसमें होल-पंच कटआउट होगा, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह फोल्डेबल स्क्रीन के दाहिने आधे हिस्से पर होगा। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर से लैस होगा जो 2022 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के लिए नया फ्लैगशिप चिपसेट है। रैम और स्टोरेज विकल्पों पर कोई जानकारी नहीं है। फोन में 4600 एमएएच की बैटरी होगी। यह 80W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आएगा।

ये भी पढ़ें-ये हैं 15 हजार रुपए के अंदर आने वाले Top 5 बेस्ट Samartphone, जिन्हें आपको आंख बंद करके लेना चाहिए

Vivo X Fold का कैमरा

लीक हुए स्पेक्स से यह भी पता चलता है कि फोन में क्वाड-कैमरा सेटअप होगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा। डिवाइस में 2x जूम के साथ 12MP टेलीफोटो कैमरा और 8MP सेंसर भी होगा जो 5x ज़ूम को सपोर्ट करेगा। दो फ्रंट कैमरा सेंसर के बारे में विवरण अभी साफ नही है। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि वीवो अपने फोल्डेबल फोन की कीमत कैसे तय करता है।

 

 

 

Share this article
click me!