शानदार डिस्प्ले और 50MP कैमरे के साथ इंडिया में लॉन्च हुआ Vivo Y75 , फीचर्स जान खरीदने का मन करेगा

Published : May 20, 2022, 04:35 PM IST
शानदार डिस्प्ले और 50MP कैमरे के साथ इंडिया में लॉन्च हुआ Vivo Y75 , फीचर्स जान खरीदने का मन करेगा

सार

Vivo Y75 के सिंगल 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 20,999 रुपए है। फोन डांसिंग वेव्स और मूनलाइट शैडो कलर ऑप्शन में आता है और इसकी बिक्री आज से फ्लिपकार्ट, वीवो ई-स्टोर और पूरे भारत में ऑफलाइन स्टोर पर शुरू होगी।

टेक डेस्क. Vivo ने आज भारत में वाई सीरीज के तहत एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च किया है। ब्रांड ने अभी हाल ही में Vivo Y75  स्मार्टफोन की घोषणा की है, जो कि केवल 4जी डिवाइस है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में वीवो Y75 5G स्मार्टफोन को जनवरी में लॉन्च किया था। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है और फ्रंट में 44MP ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा है। डिवाइस की कीमत 20,000 रुपए से थोड़ी अधिक है और यह आज से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। आइए फोन के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Vivo Y75: भारत में कीमत 

वीवो Y75 के सिंगल 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 20,999 रुपए है। फोन डांसिंग वेव्स और मूनलाइट शैडो कलर ऑप्शन में आता है और इसकी बिक्री आज से फ्लिपकार्ट, वीवो ई-स्टोर और पूरे भारत में ऑफलाइन स्टोर पर शुरू होगी। जेस्ट के साथ खरीदार नो-कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ उठा सकते हैं।

Vivo Y75: स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन में 2400×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.44 इंच की फुल एचडी+ एमोलेड स्क्रीन है। फोन मीडियाटेक G96 ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस है और इसे 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन में 4GB एक्सटेंडेड रैम यानी वर्चुअल रैम है। स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी  कैमरा, 8MP वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो स्नैपर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए 44MP का AF फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा,फ़ोन में 4050mAh की बैटरी दी गई है और 44W फास्ट चार्ज के लिए सपोर्ट के साथ आता है। चार्ज बॉक्स में दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित फनटच ओएस 12 पर चलता है। दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एक टाइप-सी पोर्ट, एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः- 

दिलों पर राज करने आया Infinix Note 12 Series स्मार्टफोन, डिजाइन और फीचर्स मिलेंगे महंगे फ़ोन जैसे

50MP Sony कैमरा और धांसू डिजाइन के साथ लांच हुआ OnePlus Nord 2T 5G स्मार्टफोन, देखें कीमत और फीचर्स

PREV

Recommended Stories

अब वजन नापना हुआ आसान, ₹700 में देखें डिजिटल वेट मशीन !
सरप्राइज देने के मूड में सैमसंग: Galaxy A57 5G उम्मीद से पहले होगा लॉन्च