Vodafone-Idea का नाम अब हुआ VI, कपंनी 4G सहित 5G पर करेगी फोकस

Vodafone Idea अब एक नए ब्रांड नाम से जाना जाएगा। इसे VI (वी) कहा जाएगा। कंपनी ने एक इवेंट के दौरान नए ब्रांड नाम और लोगो के बारे में घोषणा की है। 

टेक डेस्क। Vodafone Idea अब एक नए ब्रांड नाम से जाना जाएगा। इसे VI (वी) कहा जाएगा। कंपनी ने एक इवेंट के दौरान नए ब्रांड नाम और लोगो के बारे में घोषणा की है। भारत में मर्जर के बाद दोनों कंपनियां अपने-अपने नाम से काम कर रही थीं, लेकिन अब इसमें बदलाव होगा। नए नाम में  V वोडाफोन के लिए और I आइडिया के लिए आया है। वोडाफोन का पहले नाम हच (Hutch) था। वहीं, आइडिया को भी आइडिया सेल्युलर के नाम से जाना जाता था। वोडाफोन मैक्स टच के नाम से भी अपनी ब्रांडिंग कर चुकी है। आइडिया सेल्युलर के साथ मर्जर के बाद कंपनी को वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के नाम से जाना गया। 

क्या कहा कंपनी ने स्टेटमेंट में
कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि VI फ्यूचर रेडी है। अब इसी एक ब्रांड नाम के तहत दोनों कंपनियां बिजनेस करेंगी। कंपनी ने कहा है कि 4G के साथ साथ कंपनी के पास 5G रेडी टेक्नोलॉजी भी है। कंपनी ने दावा किया है कि मर्जर के बाद से देश भर में 4G की कवरेज डबल हो गई है। कंपनी ने इस दौरान नए प्लान का तो ऐलान नहीं किया है। कंपनी के सीईओ ने इस दौरान कहा है कि कंपनी नेटवर्क टेक्नोलॉजी में निवेश करना जारी रखेगी। 

Latest Videos

बढ़ सकती है टैरिफ की कीमतें 
इस बदलाव के साथ कंपनी की टैरिफ दर में बढ़ोत्तरी हो सकती है। कंपनी ने साफ कर दिया है कि जिन यूजर्स के पास वोडाफोन या आइडिया का सिम है, वे वही सिम यूज करते रहेंगे। मोबाइल नंबर और प्लान में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। 

MyVodafone ऐप हुआ VI ऐप
गूगल स्टोर और एप्पल प्ले स्टोर पर MyVodafone ऐप का नाम बदल गया है और अब ये Vi App के नाम से है। वोडाफोन यूजर्स को ऐप अपडेट करना होगा। हैपी सरप्राइज के तहत इस ऐप में प्राइज भी जीतने का ऑफर दिया गया है। 

क्या कहा सीईओ ने
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के सीईओ रविंद्र टक्कर ने कहा है कि वोडाफोन आइडिया दो साल पहले मर्ज्ड एंटिटी के तौर पर स्थापित किए गए थे। तब से अब तक दोनों बड़े नेटवर्क को एक करने का काम चल रहा था। अब इसे VI ब्रांड नेम से पेश किया गया है।     

Share this article
click me!

Latest Videos

'क्या PM Modi और Amit Shah का भी...' क्यों उद्धव ठाकरे ने EC को दे दी चुनौती । Maharashtra Election
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts