Vodafone Idea ने लाया नया प्लान, 399 रुपए में मिल रहा रोज 1.5GB डेटा

वोडाफोन आइडिया (Vi) अपनी वेबसाइट से नया कनेक्शन यानी सिम कार्ड लेने पर 399 रुपए वाला प्लान ऑफर कर रही है। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 19, 2020 10:03 AM IST

टेक डेस्क। वोडाफोन आइडिया (Vi) अपनी वेबसाइट से नया कनेक्शन यानी सिम कार्ड लेने पर 399 रुपए वाला प्लान ऑफर कर रही है। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है। दरअसल, वोडफोन आइडिया ने अपनी ऑनलाइन सिम डिलिवरी सर्विस को आगे बढ़ा दिया है। इसके साथ कंपनी अपनी वेबसाइट से सिम कार्ड ऑर्डर करने वाले कस्टमर्स को 399 रुपए वाला अपना डिजिटल एक्सक्लूसिव (Digital Exclusive) प्लान ऑफर कर रही है। कंपनी के ऑफलाइन स्टोर से Vi का सिम कार्ड खरीदने वाले कस्टमर्स को इस प्लान का फायदा नहीं मिलेगा।

मिल रहे ये प्लान
वोडाफोन आइडिया की तरफ से ऑफर किए जाने वाले ‘First Recharge (FRC)’ प्लान  97 रुपए, 197 रुपए, 297 रुपए, 497 रुपए और 647 रुपए के मिल रहे हैं। अब कंपनी ने नए और रेग्युलर कस्टमर्स के लिए 399 रुपए वाला रिचार्ज प्लान ऑफर किया है। 399 रुपए वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान मौजूदा कस्टमर्स के लिए पहले से उपलब्ध है। इस प्लान में रोजाना 1.5 GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 56 दिनों के लिए 100 एसएमएस मुफ्त मिलते हैं।

ये प्लान भी कंपनी कर रही ऑफर
399 रुपए वाले प्लान के अलावा कंपनी ऑनलाइन नया कनेक्शन लेने वाले कस्टमर्स के लिए 297 रुपए वाला रिचार्ज भी ऑफर कर रही है। 297 रुपए वाले प्लान में 1.5 GB डेटा रोजाना, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस फ्री मिल रहे हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इसके अलावा, Vi अब देश में ज्यादा जगहों पर नए सिम कार्ड को डिलिवर करने की सुविधा भी दे रही है।

3 लाख से ज्यादा कस्टमर ने दिखाया इंटरेस्ट
वोडाफोन आइडिया का कहना है कि पिछले 3 सालों में कुल 3,13,447 कस्टमर्स ने कंपनी में इंटरेस्ट दिखाया है। कंपनी ने ऑनलाइन बुक किए जाने वाले कनेक्शन के डेटा के बारे में नहीं बताया है। वोडाफोन आइडिया मोबाइल नंबर पोर्ट (MNP) कराने वाले और रेग्युलर, दोनों तरह के कस्टमर्स को नया कनेक्शन दे रही है।

Share this article
click me!