वोडाफोन यूजर पा सकते हैं मुफ्त में वीआईपी फोन नंबर, करना होगा ये उपाय

वोडाफोन आइडिया (Vi) के यूजर मुफ्त में वाआईपी फोन नंबर प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी अपने प्रीपेड और पोस्टपेड कनेक्शन पर फ्री वीआईपी फोन नंबर दे रही है। इसके लिए Vi के ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑर्डर करना होगा।

टेक डेस्क। वोडाफोन आइडिया (Vi) प्रीपेड या पोस्टपेड कनेक्शन वाले यूजर्स को VIP या फैंसी नंबर दे रहा है। वीआई यूजर अब उन खास नंबरों को पा सकते हैं, जो आमतौर पर मुफ्त नहीं मिलते। इन फोन नंबरों को याद रखना आसान होता है। नंबरों के विशेष पैटर्न के चलते इसके लिए पहले पैसे खर्च करने पड़ते थे। अब ये नंबर मुफ्त मिल सकते हैं। 

वीआईपी नंबर पाने के लिए करना होगा ये उपाय
-वोडाफोन प्रीपेड और पोस्टपेड कनेक्शन लेने पर वीआईपी फोन नंबर दे रहा है। इसके लिए आपको VI के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
- वेबसाइट पर न्यू कनेक्शन सेक्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यूजर को फैन्सी नंबर चुनने के विकल्प पर जाना होगा। 
- इसके बाद यूजर को पिनकोड नंबर और मोबाइल फोन नंबर जैसी जानकारी देनी होगी।
- अगर आप प्रीपेड सीम चाहते हैं तो प्रीपेट और पोस्टपेड सीम चाहते हैं तो पोस्टपेड कनेक्शन चुनना होगा। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें- अवैध loan apps पर नकेल कसने जा रही भारत सरकार, बंद होगी आसान कर्ज के नाम पर पैसे की उगाही

- इसके बाद आपको अपने पसंद के वीआईपी नंबर चुनने के लिए सर्च का ऑप्शन मिलेगा या फिर आप VI द्वारा उपलब्ध कराए गए लिस्ट में से पसंद का फोन नंबर चुन सकते हैं। 
-आप मुफ्त में उपलब्ध प्रीमियम नंबरों में से किसी एक को चुन सकते हैं या 500 रुपए खर्च कर दूसरा प्रीमियम नंबर चुन सकते हैं। 
- नंबर चुनने के बाद आपके पता समेत अन्य जानकारी देनी होगी। इसके बाद ऑर्डर प्लेस होगा। 
- पेमेंट की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। 
- दिए गए मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। OTP देने के बाद प्रक्रिया पूरी होगी। 
- कंपनी द्वारा वीआईपी नंबर सीधे आपके घर पहुंचा दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- सैटेलाइट कनेक्टिविटी के चलते चर्चा में है Apple का iPhone 14, जानें कैसे करता है काम

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: विजय चौक पर सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Atul Subhash Case: 'कम उम्र में शादी और मां थी मास्टरमाइंड' निकिता के बयान ने उड़ाए होश
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल
Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप । Rajyasabha
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल