एक्सपर्ट से जानें आखिर कैसे काम करता है Pegasus Spying , ये फोन में है तो आप पता लगा सकते हैं या नहीं?

पेगासस के मामले में ये कोड एक एसएमएस में रूप में आपके पास आ सकता है, जिसे एक्टिव करने के लिए बस टैप करने की जरूरत होती है। माना जाता है कि पेगासस के जरिए फोन के कैमरे, माइक्रोफोन को एक्सेस किया जा सकता है। इससे कॉल लॉग की भी जानकारी ली जा सकती है।

नई दिल्ली. ब्रिटेन के अखबार द गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेगासस नाम के सॉफ्टवेयर के जरिए कई पत्रकारों, सोशल एक्टिविस्ट और बड़े वकीलों की जासूसी करवाई गई। पेगासस को इजरायली निगरानी फर्म एनएसओ ग्रुप ने बनाया है। इसका इस्तेमाल आईफोन और एंड्रॉइड फोन में सेंध लगाने के लिए करते हैं।

स्पाइवेयर का मकसद क्या था?

Latest Videos

स्पाइवेयर आतंकवादियों को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया था। मन में सवाल आता है कि पेगासस आपके डिवाइस में कैसे घुस सकता है। आपकी व्यक्तिगत जानकारी ले सकता है? सीधे शब्दों में कहें स्पाइवेयर एक तरह का कोड है, जिसका उद्देश्य किसी के कंप्यूटर, फोन या अन्य उपकरणों से जानकारी इकट्ठा करना है। 

पोगासस फोन में कैसे आता है?

पेगासस के मामले में ये कोड एक एसएमएस में रूप में आपके पास आ सकता है, जिसे एक्टिव करने के लिए बस टैप करने की जरूरत होती है। माना जाता है कि पेगासस के जरिए फोन के कैमरे, माइक्रोफोन को एक्सेस किया जा सकता है। इससे कॉल लॉग की भी जानकारी ली जा सकती है। 

हैकर्स आपकी फोटो, रिकॉर्डिंग, पासवर्ड, कॉल लॉग और यहां तक ​​कि सोशल मीडिया पोस्ट तक पहुंच सकते हैं। सबसे परेशान करने वाली बात ये है कि जिसके फोन की जासूसी हो रही है, उसे कभी पता ही नहीं चलेगा कि उसके साथ क्या हो रहा है। 

एक्सपर्ट वीडियो - साइबर फोरेंसिक एक्सपर्ट और केरल पुलिस महानिदेशक के चीफ टेक्नोलॉजी एडवाइजर विनोद भट्टाथिरिपाद से जानिए पेगासस पर पूरी डिटेल...

"

Share this article
click me!

Latest Videos

Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rajyasabha में Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप
Atul Subhash Case: 'कम उम्र में शादी और मां थी मास्टरमाइंड' निकिता के बयान ने उड़ाए होश
Arvind Kejriwal: 'मैं आंबेडकर भक्त, अमित शाह कैसे हुई तुम्हारी हिम्मत' #Shorts
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस