इस वजह से WhatsApp ने फरवरी महीने में Ban किए 14 lakh इंडियन Account, भूल कर भी ना दोहराएं ये गलतियां

WhatsApp ने यूजर्स से शिकायतों के जरिए मिली शिकायतों के आधार पर फरवरी में 14.26 लाख भारतीय खातों पर प्रतिबंध लगा दिया था।

टेक डेस्क. मैसेजिंग प्लेटफॉर्म द्वारा प्रकाशित मासिक रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp ने शिकायत चैनल के माध्यम से यूजर से प्राप्त शिकायतों के आधार पर और उल्लंघनों को रोकने और उनका पता लगाने के लिए फरवरी में 14.26 लाख भारतीय अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया। 1 फरवरी से 28 फरवरी के बीच 335 शिकायतों की रिपोर्ट प्राप्त हुई और 21 खातों पर "कार्रवाई" की गई।

ये भी पढ़ें-अब आएगा असली मजा ! इन 5 ऐप पर देखें TATA IPL 2022 लाइव, बस करें ये जुगाड़

Latest Videos

14 लाख से ज्यादा अकाउंट किया गया बैन  

रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी के दौरान व्हाट्सएप द्वारा 14.26 लाख भारतीय अकाउंट को बैन कर दिया गया था। भारतीय अकाउंट की पहचान +91 फोन नंबर के जरिए की जाती है। इस यूजर -सुरक्षा रिपोर्ट में यूजर की शिकायतों का विवरण और व्हाट्सएप द्वारा की गई संबंधित कार्रवाई के साथ-साथ व्हाट्सएप द्वारा प्लेटफॉर्म पर दुरुपयोग से निपटने के लिए स्वयं की कार्रवाइयां शामिल हैं। जैसा कि नई मासिक रिपोर्ट में दर्ज किया गया है, व्हाट्सएप ने फरवरी के महीने में 14 लाख से ज्यादा अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया है।

ये भी पढ़ें-काम की खबर: ऐसे चुटकियों में पता करें की Pan Card असली है नकली, इन स्टेप्स को करें फॉलो

कैसे होता है अकाउंट बैन 

WhatsApp के कम्प्लेन सिस्टम के माध्यम से भारत में यूजर से शिकायतें आती हैं। भारत के कानूनों या व्हाट्सएप की सेवा की शर्तों का उल्लंघन करने के लिए कंपनी की रोकथाम और पता लगाने के लिए अधिकांश कार्रवाई की गई। यूजर जनरेटेड शिकायतों के जवाब में व्हाट्सएप ने कुल 19 अकाउंट्स को ही बैन कर दिया। हालांकि, व्हाट्सएप को कुल 194 रिक्वेस्ट प्राप्त हुए थे।

WhatsApp कैसे तय करता है कि किन अकाउंट को बैन करना है

अकाउंट का गलत इस्तेमाल हुआ है इसकी पहचान के लिए व्हाट्सप्प तीन स्टेप में काम करता है: पहला -रजिस्ट्रेशन के समय, दूसरा -मैसेज भेजने के दौरान, और तीसरा- नकारात्मक प्रतिक्रिया के जवाब में, जो व्हाट्सएप को यूजर रिपोर्ट और ब्लॉक के रूप में प्राप्त होता है। विश्लेषकों की एक टीम इन प्रणालियों को बढ़त के मामलों का मूल्यांकन करने और समय के साथ ऐप की प्रभावशीलता को बेहतर बनाने में मदद करती है।

ये भी पढ़ें- सपने में भूल कर भी ना दोहराएं ये 5 गलतियां, वरना WhatsApp अकाउंट हो सकता है बैन

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज