सावधान! ये WhatsApp Apps डेटा का कर रहे गलत इस्तेमाल, कंपनी ने कहा- मत करना डाउनलोड

मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने हाल ही में एप्लिकेशन के कुछ फेक वर्जन पाए हैं और इसलिए अपने यूजर को सख्त चेतावनी जारी की है और उनसे अनुरोध किया है कि वे ऐसे नकली ऐप डाउनलोड और उपयोग न करें। 

टेक डेस्क. व्हाट्सएप के सीईओ विल विल कैथकार्ट (Will Cathcart) ने यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है. व्हाट्सएप प्रमुख ने यूजर को थर्ड-पार्टी लिंक के माध्यम से उपलब्ध व्हाट्सएप के नकली और मोडिफाई वर्जन का उपयोग करने के बारे में चेतावनी दी है। व्हाट्सएप दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जिसके दो अरब से ज्यादा यूजर्स हैं। इसकी बढ़ती लोकप्रियता के साथ, धोखेबाज ऐप की डुप्लीकेट कॉपी को भुनाने की कोशिश कर रहे हैं। हाल के दिनों में व्हाट्सएप जैसे कई फर्जी ऐप इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। यूजर ऐसे ऐप इंस्टॉल न करें जो यूजर से डेटा चुरा सकते हैं। ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल यूजर्स को ठगने में भी किया जाता है।

 

Latest Videos

फर्जी व्हाट्सप्प ऐप चुरा रहे आपका डेटा 

व्हाट्सएप के सीईओ विल विल कैथकार्ट ने ट्विटर पर यूजर्स को चेतावनी देते हुए कहा है कि हाल ही में हमारे सुरक्षा रिसर्चर ने कई संदिग्ध ऐप की पहचान की है जो व्हाट्सएप जैसी ही सेवा प्रदान करने का दावा करते हैं। ऐसे ही एक ऐप की पहचान की गई है जिसे HeyMods नाम के एक डेवलपर ने डेवलप किया है। इस व्हाट्सएप कॉपी का नाम 'Hey WhatsApp ' है और साथ ही यह गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है। कैचकार्ट ने कहा कि वे इस बारे में Google से बात कर रहे हैं, हालांकि, अब इस ऐप को Google Play Store से हटा दिया गया है, यूजर  अभी भी इसे थर्ड पार्टी वेब के स्टोर से डाउनलोड कर रहे हैं। ये नकली ऐप WhatsApp से बेहतर और नए फीचर्स का दावा कर रहे हैं। जबकि वास्तव में यह सिर्फ एक नया घोटाला है। ऐसे ऐप्स लोगों की निजी जानकारी चुराते हैं। 

इन मोडिफाई व्हाट्सप्प ऐप से बना कर रखें दुरी 

व्हाट्सएप निश्चित रूप से सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लिकेशन में से एक है और इसके 2 बिलियन से अधिक यूजर हैं। इसकी लोकप्रियता के कारण, अधिकांश ऐप डेवलपर्स ने प्रचार को भुनाने की कोशिश की है और एप्लिकेशन के नॉक-ऑफ संस्करण बनाए हैं, जिनमें सबसे लोकप्रिय हैं: व्हाट्सएप प्लस, जीबीव्हाट्सएप, योव्हाट्सएप, एफएमव्हाट्सएप, ओजीव्हाट्सएप और व्हाट्सएप प्राइम हैं। हालांकि ये एप्लिकेशन कुछ शानदार फीचर्स के साथ आते हैं।

यह भी पढ़ेंः- 

खुशखबरी! iPhone 14 की लॉन्च डेट आई सामने, एडवांस फीचर देख दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां

भारत में लॉन्च हुए Samsung के दो किफायती फोन,12GB तक बढ़ा पाएंगे रैम, कीमत भी बेहद कम

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार