WhatsApp के डेस्कटॉप ऐप में आया नया प्राइवेसी फ़ीचर, यहां देखें पूरी डिटेल

व्हाट्सएप (WhatsApp) आपको लास्ट सीन स्टेटस, प्रोफाइल पिक्चर और व्हाट्सएप के अबाउट सेक्शन से संबंधित प्राइवेसी सेटिंग्स को नियंत्रित करने का विकल्प देगा।

Asianet News Hindi | Published : Nov 22, 2021 9:14 AM IST

टेक डेस्क. WhatsApp के डेस्कटॉप ऐप को नया अपडेट मिल रहा है। अब डेस्कटॉप यूजर को नई प्राइवेसी पॉलिसी सेटिंग देखने को मिलेगा। अभी व्हाट्सएप्प डेस्कटॉप ऐप में अभी तक कोई प्राइवेसी सेटिंग नहीं है। WABetaInfo की रिपोर्ट की माने तो कंपनी अब डेस्कटॉप ऐप पर प्राइवेसी सेटिंग ला रही है। वेबसाइट द्वारा साझा किये गये फ़ोटो के मुताबिक यूजर को उनके लास्ट सीन, स्टेटस, प्रोफाइल फोटो और ऐप के अबाउट सेक्सन के लिये प्राइवेसी सेटिंग पर कंट्रोल मिलेगा। आपको बता दें कि व्हाट्सएप्प मैसेज रिएक्शन फ़ीचर पर भी काम कर रहा है। 

व्हाट्सप्प डेस्कटॉप ऐप में जुड़ेगा नया फीचर्स 

वर्तमान में, व्हाट्सएप के डेस्कटॉप ऐप के यूजर को प्राइवेसी सेटिंग्स बदलने के लिए अपने स्मार्टफोन को चालू करना होगा। आगामी अपडेट के साथ, व्हाट्सएप आपको लास्ट सीन स्टेटस, प्रोफाइल पिक्चर और व्हाट्सएप के अबाउट सेक्शन से संबंधित प्राइवेसी सेटिंग्स को नियंत्रित करने का विकल्प देगा। इसके अलावा यूजर्स अपडेट रोल आउट होने के बाद सीधे व्हाट्सएप डेस्कटॉप एप से रीड रिसिप्ट को चालू या बंद कर सकेंगे। यूजर आगामी अपडेट के साथ ब्लॉक कॉन्टैक्ट और ग्रुप की सेटिंग को बदल पाएंगे।

हाल ही में मल्टी डिवाइस का मिला है सपोर्ट 

WABetaInfo द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट से यह भी पता चलता है कि व्हाट्सएप यूजर को याद दिलाएगा कि डेस्कटॉप ऐप से भेजे या प्राप्त किए गए कॉल और मैसेज भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं और यूजर कंपनी के हाल ही में लॉन्च किए गए मल्टी-डिवाइस का इस्तेमाल करके एक बार में चार डिवाइस में व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं। यूजर किसी भी मैसेज पर टैप करके इमोजी के साथ अपना रिएक्शन दे सकते हैं। ये फ़ीचर अभी ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें.

WhatsApp पर आ रहा धांसू फ़ीचर, अब मैसेज पर Reaction कर पाएंगे आप

सर्दी के मौसम में अपने घर लाइये ये 5 बजट Geyser, क़ीमत सिर्फ़ 5 हज़ार रुपए

लॉन्च हो गई अबतक की सबसे धांसू स्मार्टवॉच,आपकी आवाज से होगी कंट्रोल, सिंगल चार्ज में 10 दिन तक चलेगी बैटरी

 

Share this article
click me!