Telegram की बोलती बंद करने WhatsApp ला रहा ये खास फीचर, अब इतने GB की फाइल शेयर कर पाएंगे आप

WhatsApp बड़ी फाइलें भेजने की क्षमता निश्चित रूप से उन लोगों की मदद करेगी जो अब तक ऐसा करने के लिए अन्य ऐप का सहारा ले चुके हैं। वहीं Telegram लिए यह बुरी खबर हो सकती है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2022 8:15 AM IST / Updated: Mar 28 2022, 03:27 PM IST

टेक डेस्क. WhatsApp चैट करने का सबसे आसान तरीका है, लेकिन अगर आप अपने दोस्तों को बड़ी फाइलें भेजना चाहते हैं तो यह निश्चित रूप से गो-टू ऐप नहीं है। आप या तो क्लाउड स्टोरेज ऐप के जरिए फाइल भेजने का सहारा लेते हैं या सिर्फ उन्हें Telegram करते हैं। व्हाट्सएप जल्द ही उस असुविधा को दूर कर सकता है। WABetaInfo के अनुसार, व्हाट्सएप 2GB तक की फाइल भेजने की ऐप की क्षमता का टेस्टिंग कर रहा है। यह छोटा सा टेस्ट सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए ही किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-अब आएगा असली मजा ! इन 5 ऐप पर देखें TATA IPL 2022 लाइव, बस करें ये जुगाड़

अब WhatsApp पर भेज पाएंगे 2GB तक बड़ी फाइलें 

वर्तमान में आप WhatsApp पर 100MB तक की मीडिया फ़ाइलें भेज सकते हैं। इसके अलावा, टेलीग्राम जैसे प्रतिद्वंद्वी ऐप पहले से ही ऐसी फीचर प्रदान करते हैं जिसकी वजह से लोग व्हाट्सप्प से टेलीग्राम पर शिफ्ट होना शुरू कर दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp फिलहाल अर्जेंटीना में एक छोटा सा टेस्ट कर रहा है। रिपोर्ट में साझा किए गए स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि व्हाट्सएप यूजर को सचेत करता है कि iPhone ऐप  2GB 
साइज तक के फाइल भेज सकता है।

ये भी पढ़ें-काम की खबर: ऐसे चुटकियों में पता करें की Pan Card असली है नकली, इन स्टेप्स को करें फॉलो

Telegram के लिए हो सकता है बड़ा नुकसान 

यह स्पष्ट नहीं है कि व्हाट्सएप इस फीचर के रोलआउट कब तक करेगा। व्हाट्सएप की बड़ी फाइलें भेजने का ये  फीचर निश्चित रूप से उन लोगों की मदद करेगी, जिन्होंने अब तक ऐसा करने के लिए अन्य ऐप का सहारा लिया है। यह टेलीग्राम के लिए बुरी खबर हो सकती है, जो एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी होने के बावजूद अभी भी व्हाट्सएप जैसा इंस्टॉल बेस नहीं है। टेलीग्राम का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए, गोपनीयता और 2GB फ़ाइल ट्रांसफर जैसी सुविधाएं सबसे बड़ा आकर्षण हैं। व्हाट्सएप को इस फीचर को लागू करने से टेलीग्राम के यूजर बेस में सेंध लगने की संभावना है। 

ये भी पढ़ें-काम की खबर: ऐसे चुटकियों में पता करें की Pan Card असली है नकली, इन स्टेप्स को करें फॉलो

Share this article
click me!