अब आपका WhatsApp मैसेज होगा और भी ज्यादा प्राइवेट, आ रहा कमाल का फीचर

Published : Apr 09, 2022, 06:16 PM ISTUpdated : Apr 09, 2022, 06:17 PM IST
अब आपका WhatsApp मैसेज होगा और भी ज्यादा प्राइवेट, आ रहा कमाल का फीचर

सार

व्हाट्सएप डिस्पेयर हो रहे मैसेजों में शेयर की गई फोटो और वीडियो को यूजर्स के स्मार्टफोन में सेव करने के तरीके में बदलाव कर रहा है।

टेक डेस्क. WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर प्राइवेसी बढ़ा रहा है। कंपनी ने पिछले साल अपने प्लेटफॉर्म पर डिस्पेयरिंग हो रहे मीडिया फीचर को पेश किया था, जिससे यूजर उन फोटो को शेयर कर सकते थे जो एक यूजर द्वारा देखे जाने के बाद अपने आप गायब हो जाती हैं।  व्हाट्सएप ने एक डिस्पेयरिंग मोड फीचर पेश किया जो यूजर को अपने सभी मैसेजों को इस तरह से शेयर करने में सक्षम बनाता है कि मैसेज के रिसीवर द्वारा मैसेज को पढ़ने के बाद वे गायब हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें-इंडिया में लॉन्च हुई सिंगल चार्ज में 45 दिन तक चलने वाली TicWatch Pro 3 Ultra GPS, पानी में भी नहीं होगी ख़राब

अब ऑटो सेव नहीं होगा वीडियो और फोटो 

 इस फीचर का उइस्तेमाल करके शेयर किए गए सभी फोटो और वीडियो अभी भी यूजर के स्मार्टफ़ोन पर स्टोर होंगे, जिससे यूजर बाद में अपने फ़ोन की गैलरी में उन्हें देख सकेंगे। WhatsApp ने इस मामले पर संज्ञान लिया है और अब वह इस समस्या को ठीक करने के लिए एक अपडेट रोल आउट कर रहा है। मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग ऐप अपने प्लेटफॉर्म पर फोटो और वीडियो को सेव करने के तरीके में बदलाव कर रहा है।

ये भी पढ़ें-अक्सर इन 5 तरीकों से हैकर आपके बैंक अकाउंट से चंद मिनटों में उड़ा लेते हैं पैसे, बरते ये सावधानियां 

जल्द आएगा नया अपडेट 

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप अपने एंड्रॉइड ऐप पर शेयर की गई चैट को गायब करने के लिए "मीडिया विजिबिलिटी" विकल्प को ऑटो रूप से बंद कर रहा है। व्हाट्सएप आईओएस के लिए व्हाट्सएप पर एक समान फीचर  शुरू कर रहा है, जिसमें कंपनी चैट को गायब करने के लिए "सेव टू कैमरा रोल" विकल्प को बंद कर रही है। इस अपडेट के साथ, डिस्पेयर मैसेज मोड के चालू होने पर शेयर  किए गए फ़ोटो, वीडियो और GIF यूजर के स्मार्टफ़ोन पर सेव नहीं होंगे । यह बदलाव बीटा और पब्लिक बिल्ड पर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। ब्लॉग साइट का कहना है कि ये बदलाव 24 घंटे के भीतर प्रभावी हो जाने चाहिए।

 

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स