Whatsapp Update: क्या है वॉट्सऐप का यह नया फ़ीचर? नए मेंबर अब देख पाएंगे ओल्ड मैसेज

Published : Jan 22, 2026, 04:15 PM IST
WhatsApp

सार

वॉट्सऐप iOS के लिए 'ग्रुप चैट हिस्ट्री शेयरिंग' फीचर टेस्ट कर रहा है। नए सदस्य ग्रुप में जुड़ने से पहले के 14 दिनों के 100 मैसेज तक देख सकेंगे। इससे उन्हें हाल की बातचीत को समझने में मदद मिलेगी।

कैलिफ़ोर्निया: पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म वॉट्सऐप लगातार नए-नए फ़ीचर जारी कर रहा है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी आईफ़ोन यूज़र्स के लिए 'ग्रुप चैट हिस्ट्री शेयरिंग' नाम का एक नया फ़ीचर लाने की तैयारी में है। यह फ़ीचर टेस्टफ़्लाइट के ज़रिए iOS के बीटा टेस्टर्स को मिलना शुरू हो गया है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह फ़ीचर नए ग्रुप यूज़र्स को ग्रुप में शामिल होने से पहले के 14 दिनों की चैट हिस्ट्री देखने की सुविधा देगा। आइए इस नए वॉट्सऐप फ़ीचर के बारे में और जानते हैं।

क्या है वॉट्सऐप का यह नया फ़ीचर?

इस नए ऑप्शन को इसलिए डिज़ाइन किया गया है ताकि ग्रुप के नए मेंबर्स शामिल होने से पहले हुई हाल की बातचीत को समझ सकें। अब तक, ग्रुप में शामिल होने वाले यूज़र्स को पुराने मैसेज नहीं दिखते थे। उन्हें दूसरे ग्रुप मेंबर्स से पूछना पड़ता था कि ग्रुप में अब तक क्या हुआ है। लेकिन इस नए फ़ीचर के आने से, वॉट्सऐप ग्रुप के नए मेंबर्स 14 दिन तक के पुराने 100 मैसेज देख पाएंगे। इससे नए मेंबर्स के लिए ग्रुप का मकसद समझना और दूसरे मेंबर्स के साथ जुड़ना आसान हो जाएगा।

यह फ़ीचर ऐसे काम करता है

आसान शब्दों में कहें तो, किसी ग्रुप में नए मेंबर को जोड़ते समय 'ऐड मेंबर' ऑप्शन चुनें। फिर अपने कॉन्टैक्ट्स से नए मेंबर को चुनें। इसके बाद, स्क्रीन के नीचे 'रीसेंट मैसेज शेयर' का ऑप्शन दिखाई देगा। हालांकि, इस फ़ीचर का इस्तेमाल करते समय नए मेंबर को ज़्यादा से ज़्यादा 100 मैसेज ही दिखाए जा सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि वॉट्सऐप ग्रुप का नया मेंबर इससे कम मैसेज देखे, तो आप उसे भी सेट कर सकते हैं।

पारदर्शिता और सुरक्षा

जब ग्रुप के आखिरी 100 मैसेज किसी नए मेंबर के साथ शेयर किए जाएंगे, तो सभी मेंबर्स को वॉट्सऐप नोटिफ़िकेशन के ज़रिए इसकी जानकारी दी जाएगी। चैट में एक ऑटोमैटिक मैसेज भी दिखाई देगा, जिसमें बताया जाएगा कि मैसेज किसने शेयर किया है। सभी मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ ही भेजे जाएंगे।

जल्द आ सकता है स्टेबल वर्ज़न

वॉट्सऐप अधिकारी फ़िलहाल ग्रुप चैट हिस्ट्री शेयरिंग फ़ीचर को iOS बीटा वर्ज़न में दे रहे हैं। हालांकि, यह फ़ीचर एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए बीटा में भी उपलब्ध नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीटा टेस्टिंग के बाद कंपनी इसका स्टेबल वर्ज़न आईफ़ोन यूज़र्स के लिए जारी करेगी।

PREV

नई तकनीक, AI अपडेट्स, साइबर सुरक्षा, स्मार्टफोन लॉन्च और डिजिटल नवाचारों की आसान और स्पष्ट रिपोर्टिंग पाएं। ट्रेंडिंग इंटरनेट टूल्स, ऐप फीचर्स और गैजेट रिव्यू समझने के लिए Technology News in Hindi सेक्शन पढ़ें। टेक दुनिया की हर बड़ी खबर तेज़ और सही — केवल Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Men Watches: टाइम संग रॉयिलिटी भी, अमेजन सेल में 3000 में बेस्ट डील्स
Flipkart रिपब्लिक डे सेल पर 80% डिस्काउंट में खरीदे वेजिटेबल चॉपर