WhatsApp पर 1 रुपए भेजकर ऐसे पाएं 105 रुपए तक का कैशबैक, यहां जानिए क्या है तरीका

Published : Jun 12, 2022, 10:31 AM IST
WhatsApp पर 1 रुपए भेजकर ऐसे पाएं 105 रुपए तक का कैशबैक, यहां जानिए क्या है तरीका

सार

व्हाट्सएप पे यूजर्स को उनके अगले भुगतान पर कुल 105 रुपए का कैशबैक दे रहा है। यहां बताया गया है कि ऑफ़र का लाभ कैसे उठाया जाए।

टेक डेस्क. व्हाट्सएप पे यूजर्स को उनके अगले भुगतान पर कुल 105 रुपए का कैशबैक दे रहा है। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अगले तीन भुगतानों के लिए 35 रुपए कैशबैक दे रहा है। दिलचस्प बात यह है कि राशि की कोई सीमा नहीं है। उदाहरण के लिए, यूजर 35 रुपए कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं, भले ही वे व्हाट्सएप भुगतान के माध्यम से 1 रुपए  भेज दें। कंपनी स्पष्ट करती है कि यह एक "सीमित समय की पेशकश" है और केवल "चुनिंदा ग्राहकों" के लिए उपलब्ध है। व्हाट्सएप एक नया कैशबैक ऑफर पेश करके, लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अधिक से अधिक पे यूजर्स को बोर्ड पर लाने की कोशिश कर रहा है।

WhatsApp ने शुरू किया कैशबैक प्रमोशन 

व्हाट्सएप के एफएक्यू पेज पर खबर साझा करते हुए, सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने कहा, “हम चुनिंदा व्हाट्सएप यूजर्स के लिए कैशबैक प्रमोशन शुरू कर रहे हैं। अगर आप प्रचार के लिए योग्य हो जाते हैं, तो आपको एक एलिजिबल यूजर को पैसे भेजते समय एक गिफ्ट आइकन दिखाई देगा।" WhatsApp यूजर को ध्यान देना चाहिए कि यह भुगतान कैशबैक प्रचार अलग-अलग यूजर के लिए अलग-अलग समय पर उपलब्ध होगा, और केवल सीमित समय अवधि के लिए उपलब्ध है।

WhatsApp Payment Casback प्रमोशन का लाभ उठाने के लिए कौन पात्र है?

  • पात्र प्राप्तकर्ता को पैसे भेजते समय आपको एक गिफ्ट आइकन दिखाई देगा तभी आप एलिजबल है।
  • आप कम से कम 30 दिनों से व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे हैं। WhatsApp Business कैशबैक प्रमोशन के लिए योग्य नहीं है.
  • आपने WhatsApp पर पेमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने बैंक अकाउंट डिटेल जोड़ा है
  • पैसे प्राप्त करने वाला कॉन्टैक्ट एक व्हाट्सएप यूजर होना चाहिए है जिसने व्हाट्सएप पेमेंट के लिए रजिस्टर किया है। 
  • आपके पास व्हाट्सएप का नया वर्जन होना जरुरी है।
     

यह भी पढ़ेंः- 

Apple Watch की जैसी डिजाइन वाली Dizo Watch D स्मार्टवॉच इंडिया में हुई लॉन्च, कीमत 2 हज़ार रुपए से भी कम

Xiaomi यूजर की हुई मौज, अब बिना पैसे खर्च किये ऐसे पाएं यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, ऐसे उठाएं फायदा

 

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स