दुनिया के सबसे बड़े इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप (WhatsApp) ने नए साल पर अपने टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किया है। बता दें कि वॉट्सऐप ने अपनी नई पॉलिसी को स्वीकार करने के लिए यूजर्स को 8 फरवरी, 2021 तक का समय दिया है।
टेक डेस्क। दुनिया के सबसे बड़े इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप (WhatsApp) ने नए साल पर अपने टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किया है। बता दें कि वॉट्सऐप ने अपनी नई पॉलिसी को स्वीकार करने के लिए यूजर्स को 8 फरवरी, 2021 तक का समय दिया है। ऐसा नहीं करने पर यूजर्स को अपना वॉट्सऐप अकाउंट डिलीट करना होगा। बता दें कि वॉट्सऐप भारत में अपने यूजर्स को मंगलवर शाम से इसके बारे में नोटिफिकेशन दे रहा है। यह जानकारी WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट शेयर करके दी है।
अभी दिख रहा 'Not Now' का भी ऑप्शन
बता दें कि वॉट्सऐप अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में जो नोटिफिकेशन दे रहा है, उसमें फिलहाल 'Not Now' का ऑप्शन भी दिखाई दे रहा है। लेकिन यूजर्स को 8 फरवरी तक इसे स्वीकार करना होगा। ऐसा नहीं करने पर यूजर्स के सामने अपना वॉट्सऐप अकाउंट डिलीट करने के सिवा दूसरा कोई ऑप्शन नहीं रहेगा। वॉट्सऐप की नई पॉलिसी में यूजर्स के लिए कई ऐसी बातें हैं, जिससे उसकी प्राइवेसी पहले की तरह नहीं रह जाएगी।
क्या हैं शर्तें
वॉट्सऐप (WhatsApp) की अपडेटेड पॉलिसी में कंपनी को दिए जा रहे लाइसेंस में कुछ बातें लिखी गईं हैं। इसमें लिखा गया है कि हमारी सर्विसेस को ऑपरेट करने के लिए आप वॉट्सऐप पर जो कंटेंट अपलोड, सबमिट, स्टोर, सेंड या रिसीव करते हैं, उनका इस्तेमाल करने, रिप्रोड्यूस, करने, डिस्ट्रीब्यूट और डिस्प्ले करने के लिए दुनियाभर में नॉन-एक्सक्लूसिव, रॉयल्टी फ्री और ट्रांसफरेबल लाइसेंस देते हैं। जाहिर है, इससे यूजर्स का वॉट्सऐप पर शेयर किए गए अपने कंटेंट पर कोई अधिकार नहीं रह जाएगा और उसकी प्राइवेसी पहले की तरह नहीं रह जाएगी। इस नोटिफिकेशन में साफ लिखा है कि अब वॉट्सऐप यूजर्स की हर सूचना फेसबुक के साथ शेयर करेगा, जो उसकी मूल कंपनी है। इसके अलावा, वॉट्सऐप यूजर्स के ऑनलाइन डेटा तक भी अपनी पहुंच रखेगा। इसमें बैंक का नाम, अमाउंट और डिलिवरी की जगह तक ट्रैक की जाएगी। इससे फेसबुक और इंस्टाग्राम तक फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन की जानकारी पहुंच जाएगी। यही नहीं, वॉट्सऐप की नजर बिजनेस अकाउंट पर भी होगी। इनसे शेयर होने वाले सारे कैटलॉग का एक्सेस उसके पास होगा। वॉट्सऐप अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी के तहत यूजर्स के स्टेटस भी पढ़ेगा।
और क्या है प्राइवेसी पॉलिसी में
वॉट्सऐप (WhatsApp) ने अपनी टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट करते हुए लिखा है कि इस लाइसेंस में यूजर्स द्वारा दिए गए अधिकार का वॉट्सऐप की सर्विसेस के ऑपरेशन और उन्हें उपलब्ध कराने के सीमित उद्देश्य के लिए है। इसमें यह भी बताया गया है कि फेसबुक बिजनेस के लिए यूजर्स के चैट को कैसे स्टोर और मैनेज किया जाएगा। वॉट्सऐप के स्पोक्सपर्सन ने भी नई शर्तों को लेकर पिछले महीने पुष्टि की थी और कहा था कि वॉट्सऐप का इस्तेमाल जारी रखने के लिए उसकी शर्तों को मानना अनिवार्य होगा।