WhatsApp के इस नए फीचर ने मचाया धमाल, अब एक साथ कई स्मार्टफोन पर इस्तेमाल कर पाएंगे व्हाट्सप्प !

Published : Jul 09, 2022, 10:22 AM IST
WhatsApp के इस नए फीचर ने मचाया धमाल, अब एक साथ कई स्मार्टफोन पर इस्तेमाल कर पाएंगे व्हाट्सप्प !

सार

WhatsApp New Feature: अगर आप एक स्मार्टफोन के अलावा किसी दूसरे स्मार्टफोन में व्हाट्सप्प अकाउंट इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज़ है। दरअसल व्हाट्सप्प चैट सिंक फीचर पर काम का रहा है।

टेक डेस्क. सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर के लिए नए फीचर लांच करते रहता है। मल्टी-डिवाइस लिंकिंग हाल के वर्षों में सबसे बड़े अपडेटों में से एक है। अभी भी  व्हाट्सएप अकाउंट इस्तेमाल करने की क्षमता पीसी और टैबलेट तक ही सीमित है। आप अभी भी दो अलग-अलग सेल फोन पर एक ही व्हाट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। रिपोर्ट की माने तो व्हाट्सप्प दो हैंडसेट के बीच कन्वर्सेशन सिंक फीचर (WhatsApp Chat Sync Feature) का टेस्टिंग शुरू कर दिया है। इसका मतलब है कि आप दो अलग-अलग मोबाइल डिवाइस पर एक ही व्हाट्सएप नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं और आपके सभी मैसेज तुरंत सिंक्रोनाइज़ हो जाएंगे।

जल्द इस्तेमाल कर पाएंगे दो स्मार्टफोन पर व्हाट्सप्प 

इस सप्ताह WABetainfo द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह नया फीचर अब एंड्रॉइड वर्जन 2.22.15.13 के लिए व्हाट्सएप बीटा के साथ टेस्टिंग किया जा रहा है। बयान में यह भी कहा गया है कि प्राइमरी स्मार्टफोन पर चैट के साइज के आधार पर, दूसरे फोन के साथ चैट सिंक में कुछ समय लग सकता है, अगर बहुत सारी बातचीत वायरलेस तरीके से भेजी जानी है। सिंक ऑप्शन यूजर के लिए एक उपयोगी फीचर होगा, खासकर क्योंकि यह पता चला है कि व्हाट्सएप ऐप को किसी अन्य दूसरे डिवाइस पर स्विच करते समय सभी डेटा को हटा देता है। यहां तक कि इस फीचर को अभी तक सिर्फ बीटा वर्जन में ही शामिल किया गया है।

ऐसे कर पाएंगे चैट ट्रांसफर 

व्हाट्सएप ने एक ही व्हाट्सएप नंबर को कई फोन पर चलाने और यहां तक कि स्मार्टफोन के बीच सभी चैट को सिंक करने का ऑप्शन बहुत जल्द लेकर आ रहा है, इसके अलावा, व्हाट्सएप अब एंड्रॉइड यूजर की एक बड़ी सीरीज को अपनी चैट को आईओएस डिवाइस पर ट्रांसफर करने का ऑप्शन को सबके लिए रोल आउट कर दिया है। प्लेटफ़ॉर्म ने कुछ हफ़्ते पहले फ़ंक्शन की शुरुआत की थी। जिस तरीके से व्हाट्सप्प नया फीचर रोल आउट करते जा रहा है इससे उसकी पॉपुलैरिटी बढ़ रही है। 

यह भी पढ़ेंः- 

10 हजार रुपए से भी कम कीमत में आज लॉन्च होगा Lava Blaze 4G देसी स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

Airtel ने दी खुशखबरी! पेश किए 4 नए किफायती प्रीपेड प्लान, यूजर्स को अब मिलेंगे ये बेनिफिट

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स