1 फरवरी 2020 से इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा WhatsApp, ऐसे करें अपने सारे Chats को सेव

Facebook के स्वामित्व वाली कंपनी Whatsapp ने घोषणा की थी कि 1 फरवरी 2020 से कुछ Android Smartphones और iPhone पर WhatsApp सपोर्ट नहीं मिलेगा। इस लिस्ट में एंड्राइड वर्जन 2.3.7 या उससे पुराने , iOS 8 या उससे पुराने OS वर्जन पर चलने वाले आईफोन पर भी Whatsapp अगले महीने से काम नहीं करेगा

Asianet News Hindi | Published : Jan 20, 2020 11:14 AM IST / Updated: Jan 20 2020, 04:45 PM IST

नई दिल्ली: Facebook के स्वामित्व वाली कंपनी Whatsapp ने घोषणा की थी कि 1 फरवरी 2020 से कुछ Android Smartphones और iPhone पर WhatsApp सपोर्ट नहीं मिलेगा। इस लिस्ट में एंड्राइड वर्जन 2.3.7 या उससे पुराने , iOS 8 या उससे पुराने OS वर्जन पर चलने वाले आईफोन पर भी व्हाट्सऐप अगले महीने से काम नहीं करेगा। इसीलिए अगर आपने डेडलाइन से पहले अपने चैट्स हिस्ट्री को एक्सपोर्ट नहीं किया तो आप वह Chats खो देंगे।
 
ऐसे में 1 फरवरी से अगर आपको Whatsapp चलाना है तो आपको इसके लिए नया फोन खरीदना होगा जिसमें आप Whatsapp चला सकेंगे। तो आइए अब आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि डेडलाइन आने से पहले आप अपनी whatsapp की chat हिस्ट्री को एक्सपोर्ट कैसे कर सकते हैं।

 ऐसे करें एक्सपोर्ट: 

1)    सबसे पहले WhatsApp ऐप को खोलें।

2)    इसके बाद जिस भी Chat को आप एक्सपोर्ट करना चाहते हैं उसपर क्लिक कीजिए।

3)    Chat पर क्लिक करने के बाद दाहिनी तरफ दिख रहे तीन डॉट मैन्यू पर क्लिक करें।

4)    तीन डॉट मैन्यू पर क्लिक करने के बाद आपको More का Option दिखाई देगा, इसपर क्लिक करें।

5)    More पर क्लिक करने के बाद Export Chat पर क्लिक करें।

एक्सपोर्ट चैट पर क्लिक करने के बाद आपको दो विकल्प नज़र आएंगे, without media और include media। अगर आपको अपने chat के साथ अपने pictures भी सेव करनी है तो आप include media आप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं ,नहीं तो आप without media का विकल्प चुन लें और उसके बाद आप जहां चैट को सेव करना चाहते हैं वहां उसे सेव कर सकते हैं।

बता दें कि whatsapp एंड्राइड वर्जन 4.0.3 और उससे ऊपर के वर्जन तो वहीं iPhone में iOS 9 या उससे ऊपर के वर्जन और KaiOS 2.5.1 या उससे ऊपर के वर्जन (JioPhone और JioPhone 2) पर सपोर्ट करता है।

Share this article
click me!