
नई दिल्ली. दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp है। भारत समेत दुनियाभर में इसके करीब 2 बिलियन से भी ज्यादा यूजर्स हैं। कंपनी अपने यूजर्स के लिए हर थोड़े दिन में नए-नए फीचर्स लेकर आती है। ये कंपनी अभी कुछ नए फीचर्स पर काम कर रही है, जिन्हें जल्द ही रिलीज किया जा सकता है। आइए जानते हैं क्या खास होगा इनमें नया।
हिस्ट्री-सिंक
इस फीचर की मदद से यूजर्स सारे चैट्स को एक से दूसरे डिवाइस में कॉपी कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से ऐसा पहली बार हो सकेगा कि एंड्रॉयड यूजर्स अपनी चैट iPhones में कैरी कर पाएंगे या iPhone यूजर्स एंड्रॉयड में। वॉट्सऐप द्वारा हिस्ट्री सिंक फीचर को यूजर्स के लिए जल्द ही जारी किया जा सकता है।
मल्टी-डिवाइस सपोर्ट
हिस्ट्री-सिंक फीचर की ही तरह वॉट्सऐप काफी समय से मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर पर भी काम कर रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स एक ही समय में अपने वॉट्सऐप अकाउंट को मल्टीपल डिवाइसेज में ऑपरेट कर पाएंगे। WABetaInfo का दावा है कि वॉट्सऐप डिवाइसेज की लिमिट चार तक रखेगा। यानी यूजर्स एक समय में केवल चार डिवाइसेज में ही अपना अकाउंट लॉग-इन कर पाएंगे.हांलाकि इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने अभीतक कोई टाइमलाइन जारी नहीं है।
एक्सपायरिंग मीडिया
यह फीचर अभी कंपनी के डेवलपमेंट स्टेज में है और इसे कई नाम दिए जा चुके हैं जैसे- सेल्फ डिस्ट्रक्टिंग मैसेज और डिसअपीयरिंग मैसेज। इस फीचर के जरिए रिसीवर को भेजे गए इमेज, वीडियो या GIFs को उनके देखे जाने के बाद डिलीट किया जा सकता है। फिलहाल ये ऐप पर लाइव नहीं है। WABetaInfo के मुताबिक, ये फीचर भविष्य में बीटा रिलीज में आएगा और बाद में इसका स्टेबल रोलआउट किया जाएगा।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News