Hack Alert: क्या आपके ईयरबड्स में हो रही बातें कोई और भी सुन सकता है? चौंकाने वाला खुलासा

Published : Jan 29, 2026, 07:05 PM IST

Wireless Earbuds Hacking : क्या आपके वायरलेस ईयरबड्स में हो रही बातें कोई और भी सुन सकता है? साइबर एक्सपर्ट्स ने Fast Pair और Whisper Pair अटैक से जुड़ा बड़ा खतरा बताया है। जानिए ईयरबड्स हैकिंग के जोखिम और खुद को सुरक्षित रखने के जरूरी उपाय।

PREV
16

क्या आपके ईयरबड्स में हो रही बातें कोई और भी सुन सकता है?

आज के डिजिटल दौर में वायरलेस ईयरबड्स हमारी रोजमर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बन चुके हैं। ऑफिस मीटिंग हो, ऑनलाइन क्लास, गेमिंग या फिर निजी फोन कॉल—हर जगह ईयरबड्स पर निर्भरता बढ़ गई है। ज़्यादातर लोग इन्हें पूरी तरह सुरक्षित मानकर बेफिक्र इस्तेमाल करते हैं। लेकिन हालिया साइबर रिसर्च ने इस भरोसे पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। सवाल सीधा है—क्या आपके ईयरबड्स में कही गई बातें किसी तीसरे व्यक्ति तक पहुंच सकती हैं?

26

क्या वाकई सुरक्षित हैं वायरलेस ईयरबड्स?

टेक्नोलॉजी जितनी सुविधा देती है, उतने ही जोखिम भी साथ लाती है। वायरलेस ईयरबड्स ब्लूटूथ पर काम करते हैं और यही कनेक्टिविटी इन्हें संभावित खतरे के दायरे में ला देती है। साइबर एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हर ईयरबड असुरक्षित नहीं है, लेकिन कुछ फीचर्स ऐसे हैं जिनका गलत फायदा उठाया जा सकता है।

36

Fast Pair फीचर में छिपा खतरा

अधिकतर आधुनिक ईयरबड्स में Fast Pair फीचर होता है, जिससे फोन से जल्दी कनेक्शन हो जाता है। यही सुविधा हैकर्स के लिए रास्ता खोल सकती है। साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि इस फीचर में मौजूद तकनीकी खामियों के ज़रिए कोई अनजान व्यक्ति ईयरबड्स से जुड़ सकता है, और यूज़र को इसकी भनक तक नहीं लगती।

46

‘Whisper Pair’ अटैक क्या है?

बेल्जियम की KU Leuven यूनिवर्सिटी के साइबर रिसर्चर्स ने इस संभावित साइबर अटैक को “Whisper Pair” नाम दिया है। इस तकनीक में हैकर 40 से 50 फीट की दूरी से भी ईयरबड्स से कनेक्ट हो सकता है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि फोन पर कोई अलर्ट या नोटिफिकेशन नहीं आता, यानी यूज़र को पता ही नहीं चलता कि कोई और भी कनेक्ट हो चुका है।

56

अगर ईयरबड्स हैक हो जाएं तो क्या खतरे हैं?

एक बार हैकर कनेक्ट हो गया तो वह फोन कॉल सुन सकता है, कॉल डिस्कनेक्ट कर सकता है और ऑडियो कंट्रोल अपने हाथ में ले सकता है। कुछ मामलों में निजी बातचीत रिकॉर्ड होने का खतरा भी बताया गया है। रिसर्च यह भी इशारा करती है कि लंबे समय तक एक्सेस मिलने पर यूज़र की लोकेशन का अंदाजा लगाया जा सकता है। यानी आप जिसे निजी बातचीत समझ रहे हैं, वह किसी और तक भी पहुंच सकती है।

66

ईयरबड्स इस्तेमाल करते समय ज़रूरी सावधानियां

साइबर विशेषज्ञों का मानना है कि थोड़ी सतर्कता बड़े खतरे को टाल सकती है। जब जरूरत न हो तो ब्लूटूथ बंद रखें। सार्वजनिक जगहों पर ईयरबड्स के जरिए संवेदनशील कॉल करने से बचें। फोन और ईयरबड्स दोनों का सॉफ्टवेयर हमेशा अपडेट रखें। किसी अनजान डिवाइस को कनेक्ट होने की अनुमति न दें और समय-समय पर ब्लूटूथ की सिक्योरिटी सेटिंग्स जांचते रहें। डिजिटल सुविधा के साथ सुरक्षा भी उतनी ही ज़रूरी है। ईयरबड्स का सही और समझदारी से इस्तेमाल न सिर्फ आपकी प्राइवेसी बचा सकता है, बल्कि आपको अनजाने साइबर खतरों से भी सुरक्षित रख सकता है।

नई तकनीक, AI अपडेट्स, साइबर सुरक्षा, स्मार्टफोन लॉन्च और डिजिटल नवाचारों की आसान और स्पष्ट रिपोर्टिंग पाएं। ट्रेंडिंग इंटरनेट टूल्स, ऐप फीचर्स और गैजेट रिव्यू समझने के लिए Technology News in Hindi सेक्शन पढ़ें। टेक दुनिया की हर बड़ी खबर तेज़ और सही — केवल Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories