देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने अपनी उड़ान बुकिंग साइट को सोमवार से हिंदी भाषा में भी शुरू कर दिया
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने अपनी उड़ान बुकिंग साइट को सोमवार से हिंदी भाषा में भी शुरू कर दिया। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अब उसकी उड़ान बुकिंग साइट पर ग्राहक हिंदी और अंग्रेजी भाषा के विकल्प में से अपनी भाषा का चुनाव कर सकेंगे।
कंपनी ने कहा कि मार्च 2019 तक देश में 63.7 करोड़ इंटरनेट उपयोक्ता है। वहीं 2018-19 में हिंदी उपयोक्ताओं की संख्या में 94 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी है। पिछले कुछ सालों में क्षेत्रीय भाषाओं में इंटरनेट की मांग और उपभोग में वृद्धि दर्ज की गयी है।
कंपनी ने कहा कि उसने ग्राहकों की मांग पर हिंदी वेबसाइट शुरू की है। यह भारतीय बाजार में क्षेत्रीय भाषा के ग्राहकों के बीच उसकी पहुंच को मजबूत करने में मदद करेगा।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)