Redmi K50i Launched: Xiaomi ने भारत में Redmi K50i के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं - 6GB+128GB और 8GB+256GB की कीमत क्रमश: 25,999 रुपये और 29,999 रुपये है। इस कीमत पर स्मार्टफोन का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए पोको एफ4 और नथिंग फोन (1) से होगा।
टेक डेस्क. Redmi K50i 5G डिवाइस को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस लॉन्च के साथ, Xiaomi ने तीन साल बाद भारत में Redmi K सीरीज़ के डिवाइस को फिर से पेश किया है क्योंकि Redmi K20 सीरीज़ भारत में लॉन्च होने वाली आखिरी थी। Xiaomi के अनुसार, यह फोन मिड-रेंज स्पेस में अन्य फ्लैगशिप किलर डिवाइसेज को टक्कर देगा। K50i एक मिड-रेंज डिवाइस है जिसकी कीमत 30,000 रुपये से कम है और यह मीडियाटेक डाइमेंशन सीरीज़ चिपसेट, 144Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट, 67W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ आता है। यह डिवाइस 23 और 24 जुलाई को होने वाली Amazon Prime Day सेल के दौरान अतिरिक्त लॉन्च ऑफर्स के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Redmi K50i: Price in India
Redmi K50i के 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 25,999 रुपये और 8GB+256GB की कीमत 28,999 रुपये है। फोन तीन रंगों में उपलब्ध होगा - क्विक सिल्वर, स्टील्थ ब्लैक और फैंटम ब्लू। पहली सेल 23 जुलाई को होनी है।
Redmi K50i: Launch Offers
Redmi K50i: Specifications
Redmi K50i में 6.6-इंच IPS LCD फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ है। इसमें 20.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो और टॉप सेंटर में होल-पंच कटआउट है। स्मार्टफोन की यूएसपी इसका डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन और HDR10 को सपोर्ट करता है। Redmi K50i मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 SoC से पावर लेने के लिए वर्तमान में भारत में सबसे किफायती स्मार्टफोन है। यह 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन 5080 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Redmi K50i: Features
फोन के पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर है। Redmi K50i में 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और AI फेस अनलॉक है। यह आउट ऑफ द बॉक्स Android 12-आधारित MIUI 13 चलाता है। Redmi K50i भारत में 12 5G बैंड को भी सपोर्ट करता है। यह डिवाइस 3.5 एमएम हेडफोन जैक और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर के साथ आता है। इसका वजन लगभग 200 ग्राम है और यह 8.87mm मोटा है।
यह भी पढ़ेंः-
ये हैं 30,000 रुपए के अंदर आने वाली बेस्ट 43-inch smart TVs, एंटरटेनमेंट में नहीं आएगी कमी
IRCTC: अब सफर में खाने के मनमाने चार्ज नहीं वसूल पाएंगे वेंडर, QR कोड स्कैन कर खरीद सकेंगे खाना