Mi Fan Festival 2022 : शुरू हो चूका है सबसे बड़ा सेल, स्मार्टफोन से लेकर इन सारे प्रोडक्ट पर मिल रहा बंपर छूट

Redmi Note 11 जिसकी कीमत 13,499 रुपए है, SBI बैंक ऑफर के साथ 11,399 रुपए में उपलब्ध होगा। Redmi Note 11 हाल ही में लॉन्च हुए Redmi Note 11 सीरीज का हिस्सा है।

टेक डेस्क. Xiaomi अपने प्रोडक्ट पर एक और बिक्री के साथ वापस आ गया है जिसे Mi फैन फेस्टिवल कहा जाता है। बिक्री वास्तव में Xiaomi के प्रशंसकों के लिए है क्योंकि Xiaomi बैनर के तहत लगभग सभी प्रोडक्ट रियायती दरों पर उपलब्ध हैं। बिक्री पहले ही लाइव हो चुकी है और 18 अप्रैल तक चलेगी। बिक्री Mi.com और Mi Homes पर लाइव है। 

ये भी पढ़ें-इंडिया में लॉन्च हुआ Flipkart Health+ ऐप : घर-घर होगी दवा की ऑनलाइन डिलीवरी, इन बड़ी कंपनियों को देगा टक्कर

Latest Videos

जैकपॉट ऑफर जितने का मिलेगा मौका 

Xiaomi Mi ऐप पर हर घंटे डील ऑफर करेगी। हर दिन सुबह 10 बजे, Xiaomi यूजर को जैकपॉटऑफर के साथ पहले कभी नहीं देखी गई कीमतों पर Xiaomi प्रोडक्ट को हथियाने का मौका देगा, जिसमें Xiaomi 11i हाइपरचार्ज 5G 8,999 रुपए में, Redmi स्मार्ट टीवी 6,999 रुपए में, Mi रोबोट वैक्यूम - एमओपी जैसे ऑफ़र शामिल हैं। इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आपको उपर्युक्त कीमतों पर लिस्टेड प्रोडक्ट मिलेंगे ही। ऑफर केवल सीमित समय के लिए ही रहेंगे और हर दिन ख़त्म हो जाएंगे। 

ये भी पढ़ें-World Health Day 2022: 5000 रूपए से कम कीमत पर अपने दोस्तों को गिफ्ट करें ये 5-बेस्ट Smartwatch

शाम के समय भी चलेगी सेल 

खरीदारों को एक्स99 स्टोर पर रोजाना शाम 4 बजे कई आकर्षक ऑफर्स प्राप्त करने का भी मौका मिलेगा और वे व्यक्तिगत कॉम्बो बनाने और अतिरिक्त छूट का लाभ उठाने के लिए रात 8 बजे पिक एन 'चुनें का विकल्प चुन सकते हैं। इसके साथ ही, ब्रांड दोपहर 12:00 बजे ऑडियो प्रोडक्ट, पावरबैंक, ट्रिमर आदि पर दैनिक सरप्राइज़ ऑफ़र की भी घोषणा करेगा और उपभोक्ता शाम 6 बजे हाफ प्राइस स्टोर के साथ प्रतिदिन 50 प्रतिशत की छूट भी प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-iPhone 12 और iPhone 13 के ऑफर्स ने उड़ाए सबके होश ! कीमतों में हुई है भारी कटौती 

इन स्मार्टफोन को कम पैसे में घर ले जाने का मौका 

Share this article
click me!

Latest Videos

पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi