इंतजार खत्म ! 27 अप्रैल को लॉन्च होगा Xiaomi Pad 5 टैबलेट, मिलेगा स्टाइलिश डिजाइन के साथ धांसू फीचर्स

Xiaomi Pad 5 : Xiaomi ने पुष्टि की है कि Xiaomi Pad 5 भारतीय बाजार में 27 अप्रैल को लॉन्च होगा। आगामी टैबलेट को विशेष रूप से amazon.in . के माध्यम से बेचा जाएगा। 

टेक डेस्क. Xiaomi Pad 5: अप्रैल फूल डे से ठीक पहले Xiaomi India ने एक टैबलेट के लॉन्च को छेड़ा। कंपनी ने 1 अप्रैल को ConfiBOOST टैबलेट मार्केटिंग अभियान की शुरुआत की। उस टाइम ऐसी अटकलें थीं कि Xiaomi आगामी इवेंट में Xiaomi 12 Pro के साथ एक Android टैबलेट लॉन्च कर सकता है। अब 91mobiles की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि कंपनी का Xiaomi Pad 5 आखिरकार 27 अप्रैल को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। 

 Xiaomi Pad 5 Launch Date in India

Latest Videos

Xiaomi Pad 5 भारत में Android टैबलेट सेगमेंट में कंपनी की वापसी की वापसी करेगा। याद करने के लिए आपको बता दें की कंपनी ने  2015 में एनवीआईडीआईए टेग्रा प्रोसेसर से लैस एमआई पैड लॉन्च किया था। ओजी एमआई पैड देश में काफी लोकप्रिय था क्योंकि यह कम  कीमत और अच्छे परफॉरमेंस के कारण देश में काफी लोकप्रिय था। Xiaomi Pad 5 Pro के साथ Xiaomi Pad 5 को अगस्त 2021 में चीन में लॉन्च किया गया था। Xiaomi Pad 5 ने सितंबर 2021 में अपनी  ग्लोबल शुरुआत की और कुछ बाजारों में पहले से ही उपलब्ध है। आइए एक नजर डालते हैं Xiaomi Pad 5 के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत पर।

Xiaomi Pad 5 के Specifications

Mi Pad 5 में 2560 × 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, HDR 10 और डॉल्बी विजन के साथ 11 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है। टैबलेट एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर और एक एड्रेनो 640 जीपीयू को स्पोर्ट करता है। Mi Pad 5 8,720mAh की बैटरी दी गई है और 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Xiaomi Pad 5 की Features, Price

टैबलेट में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट है जो ऑडियो आउटपुट पोर्ट के रूप में भी काम करती है। Mi Pad 5 में डॉल्बी एटमॉस ऑडियो के साथ क्वाड-स्पीकर सेटअप भी दिया गया है। Mi Pad 5 की कीमत 6GB + 128GB वैरिएंट के लिए RMB 1,999 है, जो लगभग 23,000 रुपए है। यह देखना दिलचस्प होगा कि Xiaomi भारतीय बाजार में अपने अपकमिंग टैबलेट की कीमत कैसे तय करता है।

यह भी पढ़ेंः- 

जाने कैसे काम करेगा iPhone 14 का सेटेलाइट फीचर, बिना नेटवर्क इमरजेंसी में कर पाएंगे कॉल और मैसेज

इन ऐप्स से घर बैठे मंगाए किराये पर बजट AC, गर्मी में नहीं होना पड़ेगा परेशान, देने होंगे महीने के चार्ज

अगर आपका भी लैपटॉप होता है ज्यादा गर्म तो इन 5 बातों का रखे ध्यान, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025