इंडिया में जल्द लॉन्च होगा Xiaomi TWS 3 Pro, 6 घन्टे तक सुन पाएंगे नॉन स्टॉप म्यूजिक, मिलेंगे कई शानदार फ़ीचर

Xiaomi भारत में TWS ईयरबड्स की एक नई जोड़ी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसकी कीमत 10,000 रुपए से कम हो सकती है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 24, 2021 2:20 PM IST

टेक डेस्क. Xiaomi ने अपने प्रमुख ब्रांड के तहत भारत में ईयरबड्स  लॉन्च किए हुए काफी समय हो गया है।  पिछले साल, Xiaomi ने भारत में Mi True Wireless इयरफ़ोन 2C लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 2,499 रुपए थी। तब से Xiaomi ने केवल Redmi-ब्रांडेड ईयरबड्स जैसे Redmi Earbuds 3 Pro ही लॉन्च  किया है। 91mobiles की रिपोर्ट से ये पता चला है कि ब्रांड भारत में Xiaomi TWS 3 Pro लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Xiaomi TWS 3 Pro में LHDC 4.0, एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन और 360-डिग्री स्पैटियल ऑडियो जैसी दिलचस्प फीचर के साथ लॉन्च होगा।  Xiaomi TWS 3 Pro तीन कलर - ब्लैक, व्हाइट और डीप फ़ॉरेस्ट ग्रीन में आता है।

Xiaomi TWS 3 Pro की स्पेसिफिकेशन और फीचर

Xiaomi TWS 3 Pro, AirPods Pro से प्रेरित डिज़ाइन के साथ आता है। ईयरबड्स LDHC 4.0 कोडेक के लिए सबसे पहले सपोर्ट करने वाले ईयरबड्स में से एक हैं। Xiaomi का दावा है कि LDHC 4.0 कोडेक ऑडियो गुणवत्ता "HiFi-Level" को बढ़ावा देगा। ईयरबड्स एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन के साथ आते है जो 40db तक के बाहरी नॉइज़ को रोकने का वादा करता है। Xiaomi TWS 3 Pro ईयरबड्स पर ANC फीचर में एक एंबियंट मोड, एक ह्यूमन वॉयस-एन्हांसिंग मोड और एक थ्री-स्टेज नॉइज़ रिडक्शन मोड शामिल है। ईयरबड्स भी AirPods Pro के समान 360-डिग्री रियल ऑडियो फीचर के साथ आता है। ईयरबड्स एएनसी के चालू होने पर 6 घंटे तक नॉन स्टॉप म्यूजिक सुन सकते हैं। चार्जिंग केस को अगर एक बार चार्ज कर लिया जाए तो आपको 21 घंटे की अतिरिक्त बैटरी लाइफ मिलेगी।

Xiaomi TWS 3 Pro की भारत में कीमत 

Xiaomi TWS 3 Pro वर्तमान में चीन में CNY 699 (लगभग 8,150 रुपए) में मिल रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि Xiaomi कुछ भी नहीं, OnePlus, Sony और OPPO से 10K TWS सेगमेंट में कड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए इसे समान कीमत में लॉन्च करेगा।

यह भी पढ़ें.

WhatsApp पर आ रहा धांसू फ़ीचर, अब मैसेज पर Reaction कर पाएंगे आप

सर्दी के मौसम में अपने घर लाइये ये 5 बजट Geyser, क़ीमत सिर्फ़ 5 हज़ार रुपए

लॉन्च हो गई अबतक की सबसे धांसू स्मार्टवॉच,आपकी आवाज से होगी कंट्रोल, सिंगल चार्ज में 10 दिन तक चलेगी बैटरी

 

 

Share this article
click me!