स्मार्ट फोन की सेटिंग में 3 चेंज कर आप बचा सकते हैं अपना डेटा और बैट्री, फॉलो करें ये स्टेप्स

प्ले स्टोर से ही यूजर्स अपने पसंदीदा और काम से जुड़े ऐप्स इन्स्टॉल कर सकते हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया में भी यूजर्स काफी समय देते हैं ऐसे में आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में बदलाव करके अपने डेटा की बचत कर सकते हैं।  

Asianet News Hindi | Published : Apr 19, 2021 7:44 AM IST

टेक डेस्क. आज का दौरा डिजिटल दौर (Digital phase) है। हर दिन आप नेट सर्फिंग करते हैं। ऐसे में आपका डेटा खर्च होता है। कभी-कभी आपका डेटा (data) ऐसे समय में खत्म हो जाता है जब आप कोई महत्वपूर्ण काम कर रहे होते हैं। आपके डेटा का यूज बढ़ गया है और आप यदि अपना डेटा सेव करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक बता रहे हैं जिससे आप अपने फोन का डेटा और बैट्री  दोनों बचा सकते हैं। क्या आप जानते हैं कि फेसबुक एप में कई कमाल के फीचर्स हैं जो आपकी डेटा और बैटरी की बचत करने में मदद कर सकते हैं।

ऑटोप्ले (AutoPlay) बंद करें
जब हम सोशल मीडिया में कोई वीडियो देखते हैं और उस वीडियो के खत्म होने के बाद कई बार दूसरे वीडियो चलने लगते हैं। ये वीडियो खुद ऑटोप्ले (AutoPlay) हो जाते हैं। जिस कारण से आपका डेटा (Data) और  बैटरी कम हो जाता है। ऐसे मे आप इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए अपने फोन से ऑटोप्ले बंद कर सकते हैं। सबसे पहले आप फेसबुक की सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें, आपको मीडिया एंड कॉन्टैक्ट ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहां क्लिक करने पर आपको AutoPlay ऑप्शन दिखाई देगा। यहां आपको ऑन मोबाइल डेटा एंड वाई-फाई कनेक्शन, वाई-फाई कनेक्शन और Never ऑटोप्ले वीडियो दिखाई देगा। Never ऑटोप्ले पर क्लिक करिए इससे आपके फोन की बैट्री और डेटा दोनों की बचत होगी। 

एप्स को केवल वाई-फाई से ही अपडेट करें
डेटा पर ऐप अपडेट करने से लगातार मोबाइल डेटा के इस्तेमाल से फोन गर्म होने लगता है और इसका असर बैटरी पर भी पड़ता है। वाई-फाई पर एप्स अपडेट करने से आपका मोबाइल इंटरनेट और बैट्री की बचत होगी। 

प्ले स्टोर की सेटिंग करें चेंज
फोन का इंटरनेट डेटा तेजी से खत्म होता है तो आप प्ले स्टोर की सेटिंग में कुछ चेंजेस कर सकते हैं। इसके लिए प्ले स्टोर की सेटिंग में जाकर 'ऑटो-अपडेट ऐप्स' पर जाएं। यहां पर 'डॉन्ट ऑटो-अपडेट ऐप्स' को सिलेक्ट कर दें। 

Share this article
click me!