WhatsApp ग्रुप वॉइस कॉल में अब एक साथ जोड़ पाएंगे 32 लोग, जाने और क्या हुए बड़े बदलाव

WhatsApp 32 Participant Group Call: WhatsApp अब एक नया अपडेट ला रहा है जो 32 यूजर के साथ एक बार में ग्रुप कॉल (WhatsApp Group Call) ज्वाइन कर सकेंगे। इस अपडेट में सोशल ऑडियो लेआउट, स्पीकर हाइलाइट और वेवफॉर्म के साथ एक नया डिज़ाइन किया गया इंटरफ़ेस शामिल है।

टेक डेस्क. सोशल मीडिया मैसेजिंग प्लेटफॉर्म मेटा के स्वामित्व वाला WhatsApp काफी समय से चर्चा में है। प्लेटफॉर्म हमेशा नए फीचर के साथ प्रयोग करता रहता है, इसलिए यह सुर्खियों में बना रहता है। कंपनी को हाल ही में एक फीचर का टेस्टिंग करते हुए देखा गया था जो यूजर को ग्रुप के भीतर यूजर लिमिट सेट करने देगा। कंपनी नए व्हाट्सएप ग्रुप फीचर पर काम कर रही है जिसे आने वाले हफ्तों में रोल आउट किया जाएगा। व्हाट्सएप ने आईओएस के लिए एक नया स्टेबल वर्जन अपडेट करना शुरू कर दिया है जिसमें 32-यूजर एक साथ कॉल ज्वाइन कर सकते हैं। आइए नए व्हाट्सएप अपडेट, नई फीचर्स पर करीब से नज़र डालें।

अब Whatsapp कॉल पर जुड़ पाएंगे 32 यूजर 

Latest Videos

व्हाट्सएप यूजर को एक ही समय में कई व्यक्तियों के साथ ग्रुप फोन कॉल करने की अनुमति देता है। ग्रुप वॉयस बातचीत में पहले आठ लोग शामिल हो सकते थे, लेकिन व्हाट्सएप अब एक नया अपडेट ला रहा है जो 32 यूजर के साथ एक बार में ग्रुप कॉल ज्वाइन कर सकेंगे। यूजर  को फिट करने के लिए, व्हाट्सएप ने स्क्रीन पर कॉल कस्टमर को अलग तरीके से स्क्रीन पर डिस्प्ले करेगा। इस अपडेट में सोशल ऑडियो लेआउट, स्पीकर हाइलाइट और वेवफॉर्म के साथ एक नया डिज़ाइन किया गया इंटरफ़ेस शामिल है।

और भी फीचर्स पर चल रहा काम

व्हाट्सएप पर ग्रुप वॉयस कॉल के लिए यूजर की संख्या बढ़ा दी गई है, लेकिन यह सुविधा डेस्कटॉप क्लाइंट पर उपलब्ध नहीं है। यह नया फीचर कुछ समय के लिए टेलीग्राम पर उपलब्ध है, और यह व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप एक नए पोल फीचर (WhatsApp Pol Features) की भी टेस्टिंग कर रहा है जो सिर्फ व्हाट्सएप ग्रुप्स में ही उपलब्ध होगा। आईओएस 22.9.0.70 के लिए व्हाट्सएप बीटा में खोजी गई फीचर्स, यूजर को ग्रुप के भीतर पोल करने की अनुमति देगी। व्हाट्सएप यूजर  को अपने लास्ट सीन किये गए स्टेटस को केवल सेलेक्टेड कांटेक्ट तक सीमित कॉन्टैक्ट तक सेट कर पाएंगे। 

खबरें और भी हैं-

Realme GT 2 : चोरी-छिपे इंडिया में लॉन्च हुआ सबसे पतला स्मार्टफोन, चुटकियों में होगा चार्ज, देखें फीचर्स

iPhone 14 के कैमरे में ये होंगे बड़े बदलाव, कम रोशनी में भी क्लिक कर पाएंगे अच्छी फोटो

49,900 रुपए में iPhone 11 खरीदने का है अब आखिरी मौका ! कंपनी इस दिन बंद करेगी फ़ोन का प्रोडक्शन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts