
नई दिल्ली. यूट्यूब ने भारतीय उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए एक बड़ा बदलाव किया है। यूट्यूब अपने एंड्राइड ऐप में अब वीडियो देखने वालों की संख्या को मिलियन और बिलियन से हटाकर लाख और करोड़ में दिखाना शुरू कर दिया है। हालांकि लोग सोशल मीडिया पर यूट्यूब के इस नए बदलाव को लेकर नाराजगी जता रहे हैं।
कुछ चुनिंदा लोगों के एप पर ही अभी ये प्रयोग किया जा रहा है
बतादें कि यूट्यूब के दुनियाभर में लगभग 200 करोड़ उपभोक्ता हैं, उनमें से लगभग 26 करोड़ पचास लाख उपभोक्ता अकेले भारत से हैं। ऐसे में यूट्यूब ने भारतीयों को लुभाने के लिए बिलियन और मिलियन के बजाय लाख और करोड़ में दिखाना शुरू किया है। हालांकि यह बदलाव अभी सभी भारतीयों को नहीं दे रहा। यूट्यूब ने अभी कुछ चुनिंदा एंड्राइड ऐपधारियों के ऊपर ही ये प्रयोग करके देखा है। इसमें सब्सक्राइबर्स की संख्या भी लाख या करोड़ में दिखाया जा रहा है। अगर कंपनी का यह प्रयोग सफल रहा तो यूट्यूब इसे सभी प्लेटफार्मों पर लागू कर सकता है।
लोगों को ये नया बदलाव हजम नहीं हो रहा है
हालांकि मिलियन और बिलियन के आदी हो चुके भारतीयों को जैसे ही इस बदलाव की खबर लगी, वैसे ही सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। जिनके एंड्राइड ऐप पर यह बदलाव हुआ है, वे अपने फोन से स्क्रीनशॉट लेकर फेसबुक, इंस्टाग्राम और टि्वटर पर इसे शेयर कर रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने इस बदलाव को बहुत ही खराब बताया है। उनका मानना है कि वे अब मिलियन और बिलियन में गिनती करने के आदी हो गए हैं। ऐसे में ये नया बदलाव उन्हें हजम नहीं हो रहा है।