12 साल तक पेट की चर्बी समझा, ऑपरेशन का रिजल्ट देख पेशेंट SHOCKED

बारह साल तक पेट में चर्बी जमा होने का इलाज कराने वाले युवक के पेट से 27 किलो का ट्यूमर निकाला गया। डॉक्टरों की गलतफहमी से कैंसर भी फैल गया और युवक को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा।

rohan salodkar | Published : Nov 8, 2024 1:14 PM IST

ओस्लो: पेट असामान्य रूप से बड़ा हो रहा था, डॉक्टर के पास पहुँचे युवक का 12 साल तक चर्बी जमा होने का इलाज किया गया। आखिरकार असली कारण पता चला। सर्जरी से पहले किए गए सीटी स्कैन में पेट में एक बड़ा ट्यूमर पाया गया। घंटों लंबी सर्जरी के जरिए 27 किलोग्राम वजन का ट्यूमर निकाला गया। नॉर्वेजियन नागरिक थॉमस क्राउट के पेट से यह ट्यूमर निकाला गया, जिनका पेट में चर्बी जमा होने का इलाज डॉक्टर कर रहे थे। तब तक कैंसर भी फैल चुका था और थॉमस को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा।

2011 में थॉमस ने पहली बार डॉक्टर से सलाह ली जब उन्होंने अपने पेट में सूजन देखी। कई तरह के टेस्ट और जांच के बाद थॉमस को टाइप 2 डायबिटीज होने की पुष्टि हुई। इसका इलाज भी शुरू हो गया। लेकिन पेट फूलता ही जा रहा था। अगले साल थॉमस फिर डॉक्टर के पास गए। तब भी सिर्फ डायबिटीज का ही पता चला। थॉमस ने डॉक्टरों को अपने पेट के असामान्य रूप से फूलने के बारे में बताया, लेकिन वे इसका कारण नहीं समझ पाए।
  
डॉक्टरों ने बताया कि पेट में चर्बी जमा होने के कारण पेट फूल सकता है। 12 साल बाद, असामान्य रूप से बड़े पेट के कारण, डॉक्टरों ने थॉमस को शरीर से चर्बी हटाने के लिए सर्जरी कराने की सलाह दी। सर्जरी से पहले, मधुमेह की दवा लेने के कारण थॉमस का चेहरा और हाथ पतले हो गए थे। लेकिन पेट बड़ा ही रहा। डॉक्टरों को शक था कि थॉमस कुपोषित है।

Latest Videos

आखिरकार सर्जरी से पहले किए गए सीटी स्कैन में पता चला कि थॉमस के पेट में एक विशाल ट्यूमर है। इसके बाद पिछले सितंबर में 10 घंटे लंबी सर्जरी के जरिए 27 किलोग्राम वजन का ट्यूमर निकाला गया। लेकिन कैंसर कोशिकाएं पहले ही थॉमस के शरीर में फैल चुकी थीं। ट्यूमर का देर से पता चलने के कारण थॉमस की छोटी आंत खराब हो गई। दाहिनी किडनी भी निकालनी पड़ी।

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts