24 साल की मां 16 साल की बेटी, इस अनोखी फैमिली के 4 बच्चे ! जानें पूरा मामला

24 साल की तासिया और उनकी 16 साल की बेटी को देखकर लोग अक्सर उन्हें बहनें समझ लेते हैं। इसके पीछे एक भावुक कहानी है - तासिया और उनके पति ने 14 साल की रोरी को गोद लेने का फैसला किया था।

वायरल डेस्क, 24 Year Old Tasia Is Mother Of 16 Year Daughter । तासिया जब कहीं अपनी बड़ी बेटी के साथ कहीं फंक्शन में जाती है तो सब उन्हें सिस्टर्स ही मानते हैं। दरअसल तासिया जहां महज 24 साल की हैं तो उनकी बड़ी बेटी की उम्र इस समय 16 साल है। दोनों के बीच महज 8 साल का ही अंतर है। जब किसी पब्लिक प्लेस पर रोरी मम्मा कहते हुए तासिया के पास आती है तो लोगों के कान खड़े हो जाते हैं। मां- बेटी एक दूसरे को खूब प्यार करती हैं।

1 से 6 साल का बच्चा गोद लेने की थी इच्छा
मां बेटी की उम्र के पीछे बेहद इमोशनल स्टोरी है। दरअसल तासिया और उनके 26 वर्षीय पति की इच्छा थी कि वे किसी बच्चे को मां-बाप का प्यार दें, वे कोई छोटा बच्चा गोद लेना चाहते थे। लेकिन रोरी जो उस समय 14 साल की थी, उसे पेरेंटस की सख्त जरुरत थी। इस फैमिली ने उस अपना नाम देने का फैसला किया। रोरी को ऑफीशियल गोद ले लिया गया। इस तरह तासिया 22 साल की उम्र में 14 साल की रोरी की मां बन गईं।

Latest Videos

कजिन सिस्टर को दिया मां का प्यार

रोरी को गोद लेने के कुछ दिनों बाद तासिया को अनाथालय से एक और कॉल आया। उन्हें बताया गया कि रोरी के 12 वर्षीय भाई यशायाह भी अपने लिए फैमिली तलाश रहा है, यदि दोनों बच्चे एक घर में रहेंगे तो उन्हें बेहद खुशी होगी। तासिया भाई-बहनों को अलग नहीं करना चाहते थे, आखिरकार उन्होंने यशायाह को भी गोद ले लिया। अपने गोद लिए हुए बच्चों के अलावा, तासिया ने हाल ही में एशटीन नाम के एक बेटे को जन्म दिया, जो अब पांच महीने का है। तासिया की एक कजिन सिस्टर टैमिरे भी है, जो 16 साल की है, उसे भी तासिया ने मां की तरह ही पाला है।

ये भी पढ़ें -

शर्मनाक ! लहंगा, ब्रा पहन प्लेटफॉर्म पर युवक का अश्लील डांस, Video Viral

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts
Delhi Election 2025 से पहले आतिशी के खिलाफ हो रही बड़ी साजिश #Shorts