
वायरल डेस्क, 24 Year Old Tasia Is Mother Of 16 Year Daughter । तासिया जब कहीं अपनी बड़ी बेटी के साथ कहीं फंक्शन में जाती है तो सब उन्हें सिस्टर्स ही मानते हैं। दरअसल तासिया जहां महज 24 साल की हैं तो उनकी बड़ी बेटी की उम्र इस समय 16 साल है। दोनों के बीच महज 8 साल का ही अंतर है। जब किसी पब्लिक प्लेस पर रोरी मम्मा कहते हुए तासिया के पास आती है तो लोगों के कान खड़े हो जाते हैं। मां- बेटी एक दूसरे को खूब प्यार करती हैं।
1 से 6 साल का बच्चा गोद लेने की थी इच्छा
मां बेटी की उम्र के पीछे बेहद इमोशनल स्टोरी है। दरअसल तासिया और उनके 26 वर्षीय पति की इच्छा थी कि वे किसी बच्चे को मां-बाप का प्यार दें, वे कोई छोटा बच्चा गोद लेना चाहते थे। लेकिन रोरी जो उस समय 14 साल की थी, उसे पेरेंटस की सख्त जरुरत थी। इस फैमिली ने उस अपना नाम देने का फैसला किया। रोरी को ऑफीशियल गोद ले लिया गया। इस तरह तासिया 22 साल की उम्र में 14 साल की रोरी की मां बन गईं।
कजिन सिस्टर को दिया मां का प्यार
रोरी को गोद लेने के कुछ दिनों बाद तासिया को अनाथालय से एक और कॉल आया। उन्हें बताया गया कि रोरी के 12 वर्षीय भाई यशायाह भी अपने लिए फैमिली तलाश रहा है, यदि दोनों बच्चे एक घर में रहेंगे तो उन्हें बेहद खुशी होगी। तासिया भाई-बहनों को अलग नहीं करना चाहते थे, आखिरकार उन्होंने यशायाह को भी गोद ले लिया। अपने गोद लिए हुए बच्चों के अलावा, तासिया ने हाल ही में एशटीन नाम के एक बेटे को जन्म दिया, जो अब पांच महीने का है। तासिया की एक कजिन सिस्टर टैमिरे भी है, जो 16 साल की है, उसे भी तासिया ने मां की तरह ही पाला है।
ये भी पढ़ें -
शर्मनाक ! लहंगा, ब्रा पहन प्लेटफॉर्म पर युवक का अश्लील डांस, Video Viral
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News