कहते हैं कि जोड़ियां ऊपर वाला बनाकर भेजता है, लेकिन ऐसी जोड़ियां आपने शायद पहले कभी न देखी हों।
देशभर में इन दिनों यूपी के 3 फीट के दूल्हा-दुल्हन चर्चा में हैं, लेकिन ये अपने आप में पहला मामला नहीं है जब ऐसी कोई अनोखी जोड़ी बनी हो। दुनियाभर में कुछ ऐसे कपल्स भी हैं जिन्हें देखकर आप दांतों तले अंगुलियां दबा लेंगे। इस आर्टिकल में जानें दुनिया के सबसे अनोखे व अजीबोगरीब कपल्स के बारे में।
हम बात कर रहे हैं फ्लोरिडा में रहने वाले एंटन क्राफ्ट और उनकी पार्टनर चाइना बेल (Anton Kraft And China Bell) की। दोनों की जोड़ी पूरी दुनिया में तब चर्चा का विषय बनी जब एंटन क्राफ्ट को चाइना के साथ डेट करते हुए देखा गया था। दरअसल, 4 फीट का ये बॉडी बिल्डर हमेशा अपने कद से ऊंची महिला को ही डेट करता था और ऐसे उसकी मुलाकात ट्रांसजेंडर महिला चाइना बेल से हुई। 6 फीट 3 इंच की चाइना जब हील पहन लें तो उनकी हाइट साढ़े छह फीट से ज्यादा हो जाती है। चाइना कहती हैं कि वे दोनों एक दूसरे के लिए बने हैं और अपने पति को दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान बताती हैं।
दुनिया में सबसे कम हाइट वाले पति-पत्नी का रिकॉर्ड पाउल गेब्रियल और उनकी पत्नी केटयूसिया ली होशिनो (Paulo Gabriel da Silva Barros and Katyucia Lie Hoshino) के नाम दर्ज है। दोनों की हाइट 2.96 फीट है। ब्राजील के रहने वाले इस कपल ने आठ साल की डेटिंग के बाद 2016 में शादी कर ली थी। इनकी फोटोज वायरल होने के बाद इन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉड्स में जगह मिली।
दुनिया के अनोखे कपल्स में सबसे चर्चित नाम वर्ने ट्रॉयर और जेनेवीव गैलन (Verne Troyer and Genevieve Gallen) का भी रहा। कॉमेडियन व एक्टर वर्ने ट्रॉयर की हाइट 2 फीट 8 इंच थी। सन् 2002 में वे मॉडल जेनेवीव गैलन के करीब आए। गैलन की हाइट 5 फीट 6 इंच थी। 2 साल की डेटिंग के बाद दोनों ने सन 2004 में शादी कर ली। हालांकि, उनकी शादी 24 घंटे भी नहीं चली। जेनेवीव ने अपने पति पर एल्कोहॉलिक और सेक्स एडिक्ट होने का आरोप लगाते हुए अगले ही दिन तलाक ले लिया।
कहते हैं कि कुछ जोड़ी ऊपर वाला सोच समझकर बनाता है। उनमें से एक है पिक्सी फॉक्स और जस्टिन जेडलिका (Pixee Fox and Justin Jedlica) की जोड़ी। इस कपल ने प्लास्टिक सर्जरी से लेकर न जाने कितनी बॉडी सर्जरी खुद को ह्यूमन डॉल बनाने में कराईं। जस्टिन को जहां ह्यूमन केन डॉल के नाम से जाना जाता है तो वहीं, उनकी पार्टनर पिक्सी लिविंग बार्बी डॉल (Living Barbie Doll) के रूप में पूरी दुनिया में मशहूर हैं। इस कपल ने खुद को डॉल बनाने के लिए शरीर से कई हड्डियां तक सर्जरी से अलग कराई हैं।
यह भी पढ़ें : इस शख्स की हरकतों को देख पूरी दुनिया लगा रही ठहाके, करता है कुछ ऐसा काम