खाने में दवा देकर किया बेहोश, फिर पीटकर मार डाला, ऐसी है 6 लाख के कुत्ते की किडनैपिंग-हत्या की कहानी

Published : Jun 22, 2021, 10:11 AM ISTUpdated : Jun 22, 2021, 11:15 AM IST
खाने में दवा देकर किया बेहोश, फिर पीटकर मार डाला, ऐसी है 6 लाख के कुत्ते की किडनैपिंग-हत्या की कहानी

सार

मालिक ने बताया कि उसने करनाल के शेरगढ़ खालसा के एक डीलर से तीन लाख रुपए में कुत्ता खरीदा था। इसके बाद उसकी देखभाल की और बड़ा किया। बड़े होने के बाद पुराना मालिक छह लाख रुपए में वापस खरीदना चाहता था, लेकिन सागर ने मना कर दिया।

नई दिल्ली. हरियाणा के करनाल जिले में एक लेब्रोडॉर की हत्या कर दी गई। कुत्ते के मालिक ने करनाल पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई। मालिक के मुताबिक, कुत्ते के पुराने मालिक ने हत्या की साजिश रची। उसने लेब्रोडॉर की कीमत 6 लाख रुपए बताई। 

कुत्ते का पुराना मालिक फरार
कुत्ते के मालिक का नाम सागर है, उसने करनाल के एसपी गंगाराम पूनिया से मुलाकात की और कुत्ते के पूर्व मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। अभी आरोपी फरार है।

3 लाख रुपए में खरीदा था
मालिक ने बताया कि उसने करनाल के शेरगढ़ खालसा के एक डीलर से तीन लाख रुपए में कुत्ता खरीदा था। इसके बाद उसकी देखभाल की और बड़ा किया। बड़े होने के बाद पुराना मालिक छह लाख रुपए में वापस खरीदना चाहता था, लेकिन सागर ने मना कर दिया।

कुछ दिन पहले गायब हुआ था कुत्ता
सागर ने बताया कि कुछ दिन पहले कुत्ते को किडनैप कर लिया गया था। उन्हें शक था कि कुत्ते के खाने में दवा मिलाई गई थी, जिसकी वजह से वह बेहोश हो गया और आरोपी उसे उठा ले गए।

कुत्ते के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। पुलिस को शक है कि उसको बुरी तरह से पीटा गया है। सागर ने कुत्ते के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए अभियान भी चलाया है। 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना
विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर