दुनिया के सबसे खतरनाक जानवरों में से एक, कोमोडो ड्रैगन, में बिना संभोग के संतान पैदा करने की क्षमता होती है, इस बात का पता वैज्ञानिकों को 2006 में चला था। यूके के चेस्टर (Chester Zoo) में मौजूद एक मादा कोमोडो ड्रैगन ने बिना किसी नर के संपर्क में आए 25 अंडे दिए थे। इस तरह यह बात सामने आई। साथ ही उस समय इसे किसी चमत्कार से कम नहीं माना गया था।