ताज होटल में आतंकी...ये खबर मिलते ही एक्टिव हुआ बम स्क्वॉड, जांच में पता चला कि बच्चे ने किया था मजाक

Published : Jun 27, 2021, 11:44 AM IST
ताज होटल में आतंकी...ये खबर मिलते ही एक्टिव हुआ बम स्क्वॉड, जांच में पता चला कि बच्चे ने किया था मजाक

सार

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, दक्षिण मुंबई के कोलाबा में होटल के रिसेप्शन पर दोपहर साढ़े तीन बजे एक कॉल आई, जिसमें दावा किया गया कि दो आतंकवादी होटल में घुसने वाले हैं। फिर होटल ने तुरंत पुलिस को खबर किया।  

मुंबई पुलिस में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 9वीं के एक स्टूडेंट ने फोन कर कहा कि दो आंतकी ताज होटल में जाने वाले हैं। ये वही ताज होटल है जहां 26/11 का मुंबई आतंकी हमला हुआ था। हालांकि बाद में पता चला कि लड़ने ने प्रेंक किया है। 

दोपहर साढ़े तीन बजे आई थी कॉल
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, दक्षिण मुंबई के कोलाबा में होटल के रिसेप्शन पर दोपहर साढ़े तीन बजे एक कॉल आई, जिसमें दावा किया गया कि दो आतंकवादी होटल में घुसने वाले हैं। फिर होटल ने तुरंत पुलिस को खबर किया।

आतंकियों की खबर मिलते ही बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड और खोजी कुत्तों की एक टीम भेजी गई। सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई। अधिकारी ने कहा कि हमने कॉल ट्रेस की तो कुछ और ही मामला निकला।

सतारा जिले से कॉल की गई थी
पुलिस के मुताबिक, ट्रेस करने पर पता चला कि कॉल पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा जिले के कराड से आई थी। कॉल करने वाला 9वीं क्लास में पढ़ने वाला एक लड़का था। अधिकारी ने कहा कि अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

अधिकारी ने कहा, हमने कॉल आने पर तुरंत अधिकारियों को अलर्ट कर दिया। हालांकि बाद में पता चला कि कॉल फेक है। ताज होटल की तरफ से कहा गया कि हमारी सुरक्षा टीमों ने सुनिश्चित किया है कि हमारे गेस्ट और सहयोगियों की सुरक्षा के लिए सभी प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है।

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार