अजब-गजब: एक ही महिला से शख्स ने की 4 बार शादी और तीन बार दिया तलाक, वजह जान हो जाएंगे शॉक्ड

अक्सर सुना जाता है कि किसी शख्स ने किसी महिला से शादी की और कुछ समय के बाद उसे तलाक देकर किसी और से शादी कर ली। लेकिन अब ताइपेई से एक नया मामला सामने आया है, जो कि शादी को लेकर ही है। एक पुरुष ने चार बार शादी और तीन बार तलाक दिया।

Asianet News Hindi | Published : Apr 15, 2021 7:59 AM IST

ताइपेई. अक्सर सुना जाता है कि किसी शख्स ने किसी महिला से शादी की और कुछ समय के बाद उसे तलाक देकर किसी और से शादी कर ली। लेकिन अब ताइपेई से एक नया मामला सामने आया है, जो कि शादी को लेकर ही है। एक पुरुष ने चार बार शादी और तीन बार तलाक दिया। इसमें सबसे दिलचस्प बात ये है कि उस शख्स ने ये चार शादियां अलग-अलग महिला से नहीं बल्कि एक ही महिला से की और उसी को तीन बार तलाक दिया। ऐसा करने के पीछे की वजह भी बहुत ही ज्यादा दिलचस्प है। आइए जानते हैं...

चार शादी और तीन बार तलाक का मामला ताईवान का है। ये बिना नाम का आदमी ताइपेई के एक बैंक में क्लर्क का काम करता है। अगर उसके ऐसा करने के पीछे की वजह के बारे में बात की जाए तो वो उसने ऐसा ऑफिस से छुट्टियां लेने के लिए किया। जब उसने पहली बार शादी की तो उसे 8 दिन की पेड लीव दी गई। उसने पिछले साल 6 अप्रैल को शादी की थी। छुट्टियों से लौटने के बाद उसने अगले दिन ही पत्नी को तलाक दे दिया और फिर से उसी से दूसरी बार ब्याह रचा लिया। इसके बाद उसने फिर से ऑफिस में छट्टी के लिए अर्जी दाखिल की और उसे मिल गई। ऐसा करते हुए उसने चार बार शादी की और 3 बार तलाक दिया।  

Latest Videos

चौथी बार शादी के बाद नहीं मिली छुट्टी 

जब बैंक की ओर से इसे लेकर नोटिस किया गया तो वो शख्स क्या कर रहा है। ऐसे में बैंक ने चौथी बार शादी के बाद उसे पेड लीव देने से इनकार कर दिया। जब बैंक की ओर से उस शख्स को छुट्टी देने से मना कर दिया गया तो उसने कंपनी के खिलाफ ताइपेई सिटी लेबर ब्यूरो में शिकायत दर्ज की कि बैंक ने लेबर कानून के आर्टिकल 2 का उल्लंघन किया। 

कानून की मानें तो कर्मचारी को उसकी शादी के लिए 8 दिन की छुट्टी दी जाती है। जब इस शख्स ने चार बार शादी की तो ऐसे में ये लीव 32 दिनों तक पहुंच गई। शख्स की शिकायत के बाद ताइपेई सिटी लेबर ब्यूरो ने मामले की जांच पड़ताल की और पाया कि बैंक ने लेबर कानून का उल्लंघन किया है। ऐसे में बैंक पर 20 हजार डॉलर यानी 52,800 रुपए अक्टूबर 2020 में चार्ज किया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले