
ट्रेंडिंग डेस्क : जब किसी इंसान को प्यार (Love) में धोखा मिलता है या उसके पार्टनर से उसकी लड़ाई (Fight) हो जाती है, तो उसका गुस्सा (Anger) सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। इस गुस्से में कई बार वह इंसान ऐसी हद पार कर देता है जिसका उसे बड़ा खामियाजा चुकाना पड़ता है। कुछ ऐसा ही हुआ 21 साल की इस लड़के के साथ जिसका उसकी गर्लफ्रेंड (girlfriend) से झगड़ा हो गया। इसके बाद वह गुस्से से इतना तिलमिला गया कि 40 करोड़ रुपए का नुकसान कर दिया। दरअसल, यह घटना अमेरिका के डलास शहर (Dallas, USA) की है जहां गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड का झगड़ा करना म्यूजियम (museum in Dallas) अथॉरिटी को भारी पड़ गया।
क्या है पूरा मामला
अमेरिका के रहने वाले 21 वर्षीय ब्रायन हर्नांडेज ( Brian Hernandez) नाम के इस शख्स की लड़ाई अपनी गर्लफ्रेंड से हो गई। दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि लड़के का गुस्सा उसके सिर पर सवार हो गया। इसके बाद वह एक म्यूजियम में घुस गया और तोड़फोड़ शुरू कर दी। उसने म्यूजियम में रखी करीब ढाई हजार साल पुरानी कलाकृतियों को तोड़ दिया जिनकी कीमत करीब 5 मिलियन डॉलर यानी करीब 40 करोड़ रुपए बताई जा रही है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह शख्स पहले कुर्सी से म्यूजियम का दरवाजा तोड़कर उसमें दाखिल हुआ और फिर यहां रखे सामान को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।
पुलिस को खुद बुलाकर किया सरेंडर
इस आशिकी कारस्तानी तो देखो खुद तोड़फोड़ की म्यूजियम में रखी चीजों को नुकसान पहुंचाया। ढाई हजार साल पुरानी कलाकृतियों को तोड़ दिया, उसके बाद उसे अहसास हो गया कि उसने बहुत बड़ी गलती कर दी है। फिर उसने पुलिस को फोन करके पूरी बात बताई और यह भी बात बताएं कि उसकी गर्लफ्रेंड से उसका झगड़ा हो गया था। जिसके चलते उसने इस बेवकूफी को अंजाम दिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
मौत के बाद पूरा परिवार खाएगा मृतक के शव का मांस, जलाने के बाद राख का सूप भी पीना होगा
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News