पुलिस ने दर्ज नहीं की हेलमेट चोरी की रिपोर्ट तो देखिए युवक ने क्या किया...

लखनऊ में एक वकील का हेलमेट जनरल पोस्ट ऑफिस से चोरी हो गया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस द्वारा मामला दर्ज न करने पर वकील ने अदालत का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद अब मामला दर्ज कर लिया गया है।

हेलमेट चोरी हो जाने के बाद, एक वकील ने कानूनी लड़ाई शुरू कर दी है। पिछले महीने लखनऊ जनरल पोस्ट ऑफिस में वकील का हेलमेट चोरी हो गया था। इसके बाद, 33 वर्षीय एडवोकेट पांडे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। हालाँकि, पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने से इनकार करने पर युवक सीधे अदालत का दरवाजा खटखटाया। 

बहरहाल, अब अदालत के निर्देश पर मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। पांडे ने बताया कि 17 अगस्त को दोपहर 2.24 बजे जनरल पोस्ट ऑफिस में उनका काला हेलमेट चोरी हो गया था। पांडे ने पीटीआई को बताया कि वह अदालत द्वारा जारी नोटिस भेजने के लिए पोस्ट ऑफिस गए थे, तभी उनका हेलमेट चोरी हो गया।

Latest Videos

युवक का आरोप है कि वहां खड़ा कोई उनका हेलमेट चुराकर ले गया। उन्होंने कहा कि वह हेलमेट उन्होंने किसी खास मौके पर खरीदा था या किसी ने उन्हें गिफ्ट किया था, ऐसा नहीं है। हालांकि, पांडे का कहना है कि एक सरकारी संस्थान में इस तरह से चोरी होना एक गंभीर मामला है। 

पांडे ने बताया कि पहले वह अपने स्थानीय पुलिस स्टेशन गए थे। लेकिन, पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया। इसलिए उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा। उन्होंने कहा कि यह हेलमेट उन्होंने 10-15 दिन पहले ही खरीदा था। उन्होंने कहा कि मामला हेलमेट जाने का नहीं है, बल्कि एक सरकारी संस्थान से चोरी होने और पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने से इनकार करने का है। बहरहाल, अदालत के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। 

(तस्वीर सांकेतिक है) 

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग