
जंगली जानवरों का हमला कब हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। खासकर जब वे भूखे हों या किसी दुश्मन से लड़ रहे हों, तो उनका हमला और भी खतरनाक हो जाता है। जानवरों के ऐसे ही हैरान करने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचते हैं। ऐसे वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग देखते हैं। रोशनी पी नाम के एक एक्स अकाउंट से शेयर किए गए एक वीडियो ने भी सोशल मीडिया यूजर्स को बहुत अट्रैक्ट किया। कुछ ही घंटों में इस वीडियो को 4 लाख 72 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया। लेकिन, यह एक AI से बनाया गया वीडियो था।
वीडियो एक चिड़ियाघर से शुरू होता है। लोगों के देखते-देखते एक तेंदुआ बड़ी फुर्ती से अपने पिंजरे की बाड़ के ऊपर से कूद जाता है। तेंदुआ पिंजरे के बाहर चिड़ियाघर घूमने आए लोगों की भीड़ के बीच में कूदता है। इस दौरान लोग इधर-उधर भागते हुए दिखाई देते हैं और एक लड़का अपनी मां को बचाने के लिए उसे पीछे की ओर खींचता हुआ दिखता है। इसके बाद कैमरा तेंदुए के क्लोज-अप पर जाता है और वीडियो खत्म हो जाता है।
हालांकि वीडियो पहली बार में बिल्कुल असली होने का एहसास कराता है, लेकिन अगले ही पल देखने वाले को यह समझ आ जाता है कि यह एक AI वीडियो है। तेंदुए और लोगों की हरकतें, हाइपर-रियलिस्टिक टेक्सचर और कैमरा एंगल, किसी चिड़ियाघर की असली फुटेज के बजाय एक एडवांस्ड AI वीडियो की याद दिलाते हैं। वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया था, 'मौत को इतने करीब से देखने का पल। जब पलक झपकते ही एक तेंदुआ पिंजरे से बाहर आ गया। वीडियो के आखिर में आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आपको कैसा लगा, कमेंट में बताएं।' कई लोगों ने लिखा कि यह वीडियो AI से बना है। वहीं कुछ दूसरों ने कैमरा एंगल की कमियों को गिनाया।