Amazon van से निकलती लड़की का वीडियो एक हफ्ते वायरल हुआ था। अब कंपनी ने वैन के ड्राइवर के खिलाफ कड़ा एक्शन ले लिया है।
फ्लोरिडा. अमेरिका के दक्षिणपूर्व (America) में बसे फ्लोरिडा ( Florida) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला अमेजन (Amazon) की वैन से पीछे वाले दरवाजे से बाहर निकल रही है। महिला ने छोटे कपड़े पहने हैं। जब ये वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने कई तरह की अपत्ति जताई। अब इस वीडियो पर कार्रवाई की गई है और वैन को ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया गया है। मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या है कि ड्राइवर को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा।
जुलाई 2019 का है वीडियो
वीडियो इस साल का नहीं है। दो साल पुराना है। इसे फ्लोरिडा में रहने वाले एक परिवार ने चुपने से कैप्चर किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि वैन का ड्राइवर धीरे-धीरे दरवाजा खोल रहा है। अचानक एक काले रंग की ड्रेस और फ्लिप फ्लॉप पहने एक महिला दरवाजे से बाहर निकलती है और लड़खड़ाती हुई रोड से जाने लगती है। जैसे ही वह वैन से निकलती है, अपनी ड्रेस से एक फोन निकालती है और किसी को कॉल करती है। इस वीडियो को एक हफ्ते पहले ही टिकटॉक (TikTok ) पर पोस्ट किया गया था। तब से लेकर अब तक इसे एक हफ्ते के अंदर 11.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
ड्राइवर-महिला की पहचान छुपाई गई
वायरल वीडियो में दिख रही महिला और ड्राइवर की पहचान सार्वजनिक नहीं किया गया। अमेजॉन के स्पोक्सपर्सन (Amazon Spokesperson) मारिया बोशेट्टी (Maria Boschetti) ने फॉक्स न्यूज (Fox News) को बताया कि ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो हमारे डिलीवरी सर्विस पार्टनर्स और उनके ड्राइवरों के लिए व्यवहार को नहीं दिखाता है। कंपनी में ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अनधिकृत यात्रियों को डिलीवरी वैन में एंट्री करने की अनुमति नहीं है। वीडियो में जो दिख रहा है वह अमेजॉन के नियमों को तोड़ने वाला है। ड्राइवर अब अमेजन कस्टमर्स (Amazon Customers) को पैकेज नहीं दे रहा है। उसे नौकरी से निकाल दिया गया है।
वीडियो देख लोगों ने लिए मजे
सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर खूब मजे लिए गए। छोटी ड्रेस पहनकर बाहर आती लड़की पर भी लोगों ने कई तरह के कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, पैकेज 9 महीने में दिया जाएगा। धन्यवाद। एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि इसमें ड्राइवर की कोई गलती नहीं है। वह तो सिर्फ उस महिला को अपने पैकेज दिखा रहा है। एक अन्य ने लिखा कि ये यह Amazons की नई बैक डोर सर्विस है। हालांकि कई लोगों ने ड्राइवर को नौकरी से निकाले जाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि ड्राइवर का पक्ष जाने बिना उसे नौकरी से निकालना ठीक नहीं है।
ये भी पढ़ें
इस लड़की ने पिता की लाश के साथ सेक्सी पोज देकर खिंचवाई फोटो, लोग देने लगे गालियां, तब बताई असली वजह