शव ले जाने के लिए वसूले थे 17,000 रु, पुलिस ने ऐसा सबक सिखाया, घर जाकर एंबुलेंस वाले ने लौटाए पैसे

कोरोना काल में लोग अपनी मनमानी कर रहे हैं। पहले वैक्सीन को ब्लैक करने को लेकर भी कई खबरें आती रही हैं। अब नोएडा से एक निजी एंबुलेंस का मामला सामने आया है कि उसने शव ले जाने के लिए एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर से 17 हजार रुपए वसूले। 

कोरोना काल में लोग अपनी मनमानी कर रहे हैं। पहले वैक्सीन को ब्लैक करने को लेकर भी कई खबरें आती रही हैं। अब नोएडा से एक निजी एंबुलेंस का मामला सामने आया है कि उसने शव ले जाने के लिए एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर से 17 हजार रुपए वसूले। इस मामले को लेकर इसके खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे सबक सिखाया तो उसे पैसे भी लौटाने पड़े। रिटायर्ड कर्नल सोहन सिंह ने दर्ज कराई थी शिकायत...

जब ऑफिसर की ओर से एंबुलेंस ऑपरेटर को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज की गई तो उनकी ओर से ऐक्शन लिया गया। ये शिकायत नोएडा सेक्टर 37 के निवासी रिटायर्ड कर्नल सोहन सिंह की ओर से की गई थी, जिनसे एंबुलेंस वाले ने उनकी पत्नी का शव ले जाने के लिए 17000 हजार रुपए चार्ज किए थे। 

Latest Videos

एंबुलेंस ऑपरेटर ने ऑफिसर को लौटाए पैसे 

रिटायर्ड ऑफिसर से अंतिम संस्कार के वक्त भी 7000 रुपए चार्ज किए गए थे। पुलिस की कार्रवाई के बाद एंबुलेंस ऑपरेटर ने ऑफिसर को पैसे लौटा दिए। इसकी एक फोटो भी पुलिस के द्वारा शेयर की गई है, जिसमें ऑपरेटर हाथ जोड़ता हुए दिखाई दे रहा है। 

7 किमी के लिए थे 17000 रुपए

ऑफिसर की ओर से एंबुलेंस को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एक्ट (NDMA) के तहत बुक किया गया था। इसके लिए 7 किमी की दूरी के लिए एंबुलेंस ऑपरेटर ने 17000 रुपए चार्ज किए थे। जिला अधिकारी की ओर से एंबुलेंस ऑपरेटर के खिलाफ जांच को एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर को सौंप दी गई है। 

चार दिन पहले हुई थी आर्मी ऑफिसर की पत्नी की मौत 

रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की पत्नी की मौत चार दिन पहले 10 मई को हुई थी। कोरोना महामारी का फायदा उठाते हुए एंबुलेंस ऑपरेटर ने उनसे ओवरचार्ज्ड किया था। जबकि, 10 किमी के लिए ज्यादा से ज्यादा 2500 रुपए चार्ज किए जाते हैं। वहीं, जब मामला जिला अधिकारी सुहास एल वाई के पास पहुंचा तो उन्होंने फौरन इसके खिलाफ FIR दर्ज की और बाद में जांच में इसकी सच्चाई सामने आ गई। 

इस नंबर पर दर्ज करवा सकते हैं शिकायत

एंबुलेस ऑपरेटर के खिलाफ IPC के सेक्शन 188 , 269 और 270 के तहत मामला दर्ज किया गया। अगर अन्य लोगों के साथ भी एंबुलेंस ऑपरेटर द्वारा ज्यादा चार्ज किया जा रहा है तो वो हेल्पलाइन नंबर 18004192211 या 112 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short