
American woman Indian man love story: अमेरिका की रहने वाली फोटोग्राफर जैकलीन फोरेरो (Jaclyn Forero) और भारत के आंध्र प्रदेश के छोटे से गांव के युवक चंदन सात फेरे ले चुके हैं। दो देशों, अलग-अलग कल्चर में पले-बढ़े दो युवा प्रेमियों की यह अनोखी लव स्टोरी इन दिनों सोशल मीडिया पर लाखों दिलों को छू रही है। दरअसल, दोनों की मुलाकात सोशल साइट Instagram पर हुई। लाइक, कमेंट से शुरू हुई यह जान पहचान,धीरे-धीरे चैटिंग से वीडियो कॉल तक पहुंची और आखिरकार असल मुलाकात तक का ये सफर बेहद खूबसूरत कहानी में तब्दील हो चुका है।
जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 14 महीनों का साथ और अब एक बड़ा और नया अध्याय के लिए तैयार...। इस वीडियो में दोनों की वीडियो कॉल्स, बातचीत, और पहली बार आमने-सामने मिलने के पल को खूबसूरती से दिखाया गया है।
एक यूज़र ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा कि हमारी कहानी भी कुछ ऐसी ही थी। इंस्टाग्राम पर मिले, 7 महीने बाद इंडिया जाकर शादी की, और अब वो अमेरिका आ चुका है।
कमेंट्स में जैकलीन ने खुलासा किया कि वह अपने पार्टनर चंदन से 9 साल बड़ी हैं लेकिन उम्र उनके प्यार में कभी दीवार नहीं बनी। जैकलीन एक ईसाई है। वह एक तलाकशुदा मां हैं। उसने बताया कि वह लंबे समय से एक ऐसे पार्टनर की तलाश में थीं जो उनके विश्वास और दिल से जुड़ा हो।
दोनों ने एक यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है जिसमें उन्होंने अपनी अनोखी प्रेम कहानी को विस्तार से बताया है। जैकलीन ने कहा कि एक तलाकशुदा ईसाई मां, जिसे विश्वास और सच्चे प्यार की तलाश थी, इंस्टाग्राम पर एक ऐसे युवक से मिली जो आंध्र प्रदेश के एक दूरस्थ गांव में रहता था। इस अनोखी प्रेम कहानी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब कमेंट्स आ रहे हैं। यूजर्स दोनों प्रेमियों की जमकर तारीफ कर रहे और उनको दुआएं दे रहे हैं। कुछ मजाक भी उड़ा रहे।