रात 11 बजे भी केक? अमेरिकन महिला का इंडिया वाला सरप्राइज

Published : May 07, 2025, 10:32 AM IST
रात 11 बजे भी केक? अमेरिकन महिला का इंडिया वाला सरप्राइज

सार

बेंगलुरु में रहने वाली एक अमेरिकन महिला ने रात में भी फूड डिलीवरी होने पर हैरानी जताई। इंस्टाग्राम वीडियो में उसने बताया कि रात 11 बजे भी केक, आइसक्रीम जैसी चीज़ें घर मंगवाई जा सकती हैं।

सालों से इंडिया में रह रहे कई विदेशियों को इंडियन कल्चर और यहाँ का लाइफस्टाइल काफी पसंद आता है। कई लोग सोशल मीडिया पर इंडियन्स की तारीफ करते हुए पोस्ट भी शेयर करते हैं। ऐसे ही बेंगलुरु में सालों से रह रही एक अमेरिकन महिला ने भी अपना एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 

इस बार वो रात में भी खाना डिलीवर करने वाली इंडिया की फूड डिलीवरी सर्विस के बारे में बता रही हैं। डाना मैरी नाम की इस महिला ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। 

वीडियो में, डाना खुशी से केक का एक टुकड़ा खा रही है। 'इंडिया में रात 11 बजे भी आपके घर 20 मिनट में खाना पहुँच सकता है' डाना कहती है। 'सिर्फ केक ही नहीं... अगर आप किसी मेट्रो सिटी में रहते हैं तो आइसक्रीम, कॉफी, कोल्ड ड्रिंक, खीरा, कैंची वगैरह सब कुछ आपको मिल जाएगा' डाना आगे कहती है। 

डाना का शेयर किया हुआ वीडियो बहुत जल्दी वायरल हो गया। 3.9 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाना का वीडियो देखा। कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट्स भी किए। ज्यादातर लोगों ने रात में खाना ऑर्डर करने के अपने एक्सपीरियंस शेयर किए। 

'मैं किसी मेट्रो सिटी में नहीं रहता फिर भी मुझे रात के 2 बजे अपने आधार कार्ड की कॉपी प्रिंट करवा के मिल गई' एक यूजर ने कमेंट किया। एक और यूजर ने लिखा, 'आपको 10 मिनट में PS5 भी मिल जाएगा, और उसी ऐप से ग्रोसरी का सामान भी।' 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video