स्टेज पर दुल्हन की हरकत देख सदमें में आ गया दूल्हा, मेहमान भी हुए कन्फ्यूज

Published : Jun 18, 2021, 06:55 PM ISTUpdated : Jun 18, 2021, 07:16 PM IST
स्टेज पर दुल्हन की हरकत देख सदमें में आ गया दूल्हा, मेहमान भी हुए कन्फ्यूज

सार

वायरल वीडियो में एक दुल्हन शादी के लिए हाथों में फूल लेकर स्टेज में आती है। इसे देखकर आपको लगेगा कि वह फूल दूल्हे के स्वागत के लिए हैं। 

ट्रेंडिंग डेस्क. भारत में शादियां बड़ी भव्यता के साथ मनाई जाती हैं यही कारण है कि परिवार में इसे त्यौहार की तरह मनाया जाता है। लेकिन भारतीय शादियों में जो कुछ भी होता है वहां बहुत सारा ड्रामा और ट्विस्ट भी होता है। सोशल मीडिया पर एक वायरल हो रहा है इस वायरल वीडियो में एक दुल्हन गुस्से में अपने दूल्हे पर फूल फेंक रही है। दुल्हन की इस हरकत को देखकर शादी में आए मेहमान भी सदमे में आ गए हैं।

 


वायरल वीडियो में एक दुल्हन शादी के लिए हाथों में फूल लेकर स्टेज में आती है। इसे देखकर आपको लगेगा कि वह फूल दूल्हे के स्वागत के लिए हैं। लेकिन जैसे ही दुल्हन, दूल्हे के सामने पहुंचती है गुस्से से उसके चेहरे पर फूल फेंकती है। इस वीडियो को official_niranjanm87 नाम के एक यूजर्स ने शेयर किया है। 


पहले भी वायरल हुआ था वीडियो
इससे पहले सोशल मीडिया शादी का एक और वीडियो वायरल हुए था। जिसमें दुल्हन सबके सामने मंच पर दूल्हे की गोद में बैठ जाती है। दूल्हा मंच पर अपने दोस्तों से बात कर रहा था तभी अचानक दुल्हन ने दूल्हे की गोद में बैठ गई जिसे देखकर सभी हैरान हो गए। 

PREV

Recommended Stories

दुबई में पब्लिक बस में क्यों दिखे भारतीय अरबपति यूसुफ अली? वायरल वीडियो ने सबको चौंका दिया
Hrithik Roshan ने क्या इस वजह से की Dhurandhar की आलोचना? सबा आजाद के वीडियो पर उठे सवाल