दारूबाज ने अनिरुद्धाचार्य से लिया पंगा,मिला जवाब,रह गया हक्का-बक्का,Watch Video

Published : Sep 16, 2024, 04:04 PM ISTUpdated : Sep 16, 2024, 04:21 PM IST
aniruddhacharya

सार

वृंदावन के अनिरुद्धाचार्य महाराज के एक वीडियो में एक शराबी युवक ने अपनी समस्या रखी कि उसकी शराब की लत नहीं छूट रही है। महाराज ने युवक से सवाल जवाब किए और उसकी बातों का जवाब दिया।

वायरल न्यूज, aniruddhacharya maharaj drunkard funny viral conversation Watch Video । वृंदावन के अनिरुद्धाचार्य महाराज ( aniruddhacharyaji Maharaj ) के लाखों भक्त हैं। उनके प्रवचन सुनने के लिए हजारों की भीड़ जुटती है। वे भक्तों को आकर्षित करने का हुनर रखते हैं और यूट्यूब, फेसबुक जैसे प्लेटफार्मों पर उनकी रील अक्सर वायरल हो जाती हैं। उनके पास डिफरेंट मूड के लोग पहुंचते हैं, अपनी समस्या सामने रखते हैं। कई सारे लोग ऐसी बातें कह जाते है जो बड़ी अटपटी होती हैं। लेकिन अनिरुद्धाचार्य हर बात का इतना सटीक जवाब देते हैं कि सामने वाला निरुत्तर हो जाता है।

अनिरुद्धाचार्य महाराज के सामने शराबी ने रखे तर्क

harishchauhan2707 के इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक रील के मुताबिक एक युवक महाराज से बोलता है, महाराज हमारी दारू नहीं छूट रही है। महाराज पूछते हैं- रोज पीते हो..शराबी- .हां, तीन बार माता पिता को घर से निकाल दिया...महाराज- अब कहां है माता- पिता । शराबी- नशा उतरता है तो वापस घर ले आता हूं...महाराज- शादी हो गई कुछ कमाते नहीं । शराबी- कमाता हूं, यहां वृंदावन आए तीन दिन हुए तब से दुप्पटा बेचकर कमाई कर रहा हूं। महाराज- शराब रोज पीते हो, क्यों पीते हो । शराबी- अभी भी पी रखी है, क्यों पी रखी है । शराबी- छूटती नहीं है। इस पर महाराज कहते हैं कि क्या कहना चाहते हो, शराब अपने आप आकर आपके मुंह में आकर घुस जाती है।

देखें वीडियो -

 

अनिरुद्धाचार्य महाराज की क्लिप हो रही वायरल

harishchauhan2707 के इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने से पहले कई यूजर इसे शेयर कर चुके हैं। मजेदार क्लिप पर लोगों ने रिएक्ट किया है। एक शख्स ने लिखा- गुरुजी, शेर को सवा शेर मिल गया। वहीं ज्यादातर यूजर्स ने फनी इमोजी शेयर किए हैं। अनिरुद्धाचार्य महाराज वृन्दावन के एक बेहद पॉप्युलर संत है। उनके प्रवचन बहुत प्रासंगिक होते हैं। भक्त उनके साथ कुछ फनी बातें भी करते हैं। जिसपर वे भी मुस्कुराते हुए जवाब देकर लोगों को अपना मुरीद बना लेते हैं।

ये भी पढ़ें- 

बेटी से हुई छेड़खानी तो मां बनी 'काली',मनचले को सिखाया ऐसा सबक की देखते रह गए सब

कबाड़ी वाले संग लड़की का Romance ! दिलकश अदाएं देख लोग हैरान, बोले- OMG ये तो...

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना
विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर